तकनीकी खामी के चलते एयरएशिया इंडिया की फ्लाइट को रोका गया, पुणे से बेंगलुरु के भर रही थी उड़ान

विमान ए-320 में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में पुष्टि की कि उसकी पुणे-बेंगलुरु की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण रोकनी पड़ी. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से ऐन पहले रोक दिया गया.
मुंबई:

महाराष्ट्र के पुणे से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जा रहे एयरएशिया इंडिया के एक विमान को रविवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से ऐन पहले रोक दिया गया. विमान ए-320 में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में पुष्टि की कि उसकी पुणे-बेंगलुरु की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण रोकनी पड़ी. 

इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयरएशिया इंडिया की उड़ान i5-1427 ने अपना टेक-ऑफ रद्द कर दिया और तकनीकी खराबी के कारण रविवार को वापस लौट गई. एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'एयरएशिया इंडिया को देरी के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए खेद है.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.