दिल्‍ली से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, एक ही दिन में दूसरी घटना

सोमवार को कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ करने से रोक दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रोक दिया गया था.
  • फ्लाइट में सवार सभी 160 यात्री सुरक्षित विमान से उतर गए और उड़ान शाम को पुनः निर्धारित की गई है.
  • पायलटों ने मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया का पालन करते हुए टेकऑफ रोकने का निर्णय लिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

सोमवार को कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ करने से रोक दिया गया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 160 यात्रियों के साथ रनवे पर टेकऑफ के लिए तैयार थी. फ्लाइट टेकऑफ करने ही वाली थी कि अचानक यह समस्‍या आ गई. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री विमान से उतर गए हैं और उड़ान आज शाम बाद में रवाना होगी. 

पायलट्स ने फॉलो की SoP 

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, '21 जुलाई 2025 को दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली AI2403 की उड़ान को आज शाम बाद में रवाना करने के लिए रि-शेड्यूल किया गया है क्योंकि टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला था. कॉकपिट क्रू ने स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) का पालन करते हुए टेकऑफ रोकने का फैसला किया.' सोमवार को ही एक और फ्लाइट में केरल के कोच्चि से आया एयर इंडिया का एयरक्राफ्ट मुंबई के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय रनवे से फिसल गया. 

सुबह ही हुआ एक हादसा  

इसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया. इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. वहीं मुंबई एयरपोर्ट की तरफ से एक बयान में कहा गया, 'एयरपोर्ट के प्राइमरी रनवे - 09/27 को मामूली नुकसान की सूचना मिली है. ऑपरेशन जारी रखने के लिए, सेकेंडरी रनवे 14/32 को एक्टिव कर दिया गया है.' यह घटना सुबह 9:27 बजे हुई जब एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-2744 ने मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी. 

Advertisement

फ्लाइट मेन रनवे 27 पर उतरी थी लेकिन गति कम होने के दौरान रनवे पर नहीं रुका. लैंडिंग के बाद, एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से फिसलकर 16 से 17 मीटर दूर चला गया. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रिपोर्टों के अनुसार, घटना के बाद विमान के दोनों पायलटों को फ्लाइट्स से हटा दिया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankhar ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, वजह आई सामने | Vice President