Air India बोइंग से खरीदेगी 220 एयरक्राफ्ट, बाइडन बोले- भारत के साथ मजबूत होगी साझेदारी

बोइंग से खरीदे जाने वाले 220 विमानों में से 190 विमान 737 मैक्स नैरोबॉडी जेट्स होंगे. 20 विमान 787 वाइडबॉडी जेट्स और 10 777xs विमान होंगे. हालांकि इन ऑर्डर में बदलाव भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई. टाटा ने 18000 करोड़ रुपये में इसका टेकओवर किया था.
नई दिल्ली:

एअर इंडिया ने 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदने की डील की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डील 100 बिलियन डॉलर की हो सकती है. माना जा रहा है कि यह नागरिक विमानन इतिहास की सबसे बड़ी डील है. इस डील के तहत एअर इंडिया फ्रांस की कंपनी एयरबस और अमेरिका की कंपनी बोइंग से ये एयरक्राफ्ट खरीदेगी. अमेरिकी एयरवेज कंपनी बोइंग से टाटा के स्वामित्व वाली एअर इंडिया 220 एयरक्राफ्ट खरीदेगी.


बोइंग से खरीदे जाने वाले 220 विमानों में से 190 विमान 737 मैक्स नैरोबॉडी जेट्स होंगे. 20 विमान 787 वाइडबॉडी जेट्स और 10 777xs विमान होंगे. हालांकि इन ऑर्डर में बदलाव भी हो सकता है. इस डील के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद करता है.

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया- 'डील में 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट और 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट शामिल हैं. यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ी एविएशन डील है.' एअर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप के लॉन्च प्रोग्राम में इसकी घोषणा की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रतन टाटा भी मौजूद थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने डील को लेकर कहा- यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सक्सेस को दिखाता है. बता दें कि एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई. टाटा ने 18000 करोड़ रुपये में इसका टेकओवर किया था. 

Advertisement

जो बाइडन ने जारी किया बयान
एअर इंडिया और बोइंग के बीच हुई डील के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान आया है. बाइडन के हवाले से व्हाइट हाउस ने कहा, "यह खरीद यूएस के 44 राज्यों में 10 लाख से अधिक अमेरिकी नौकरियों का समर्थन करेगी. यह घोषणा अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी की ताकत को भी दर्शाती है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैं अपनी साझेदारी को और भी गहरा करने की आशा करता हूं. हम साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करना जारी रखते हैं. हमारे सभी नागरिकों के लिए एक अधिक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है."

Advertisement

ब्रिटिश पीएम ने भी जताई खुशी
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भी इस डील पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कहा- 'इस समझौते से ब्रिटेन को भी फायदा होगा. एयरबस के विमान के इंजन ब्रिटिश कंपनी रोल्स-रॉयस बनाती है. रोल्स-रॉयस विमान इंजन बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

5-प्वाइंट न्यूज : टाटा ने की इतिहास की सबसे बड़ी एविएशन डील, 40 एयरबस ए 350 का दिया ऑर्डर

टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी Air India ने Airbus से 250 विमान खरीदने की घोषणा की

Featured Video Of The Day
Chhath Puja की शुरुआत, लेकिन दिल्ली में श्रद्धालु गंदे पानी में स्नान और पूजा करने को मजबूर
Topics mentioned in this article