हूती मिसाइल हमले के बाद एयर इंडिया ने 6 मई तक स्‍थगित की तेल अवीव के लिए उड़ानें 

इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए एयर इंडिया ने दो दिनों तक अपनी उड़ानों को स्‍थगित कर दिया है. बेन गुरियन एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल के पास यमन से दागी गई मिसाइल के गिरने से चार लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिसाइल हमले के बाद बेन गुरियन एयरपोर्ट पर परिचालन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.
नई दिल्ली:

एयर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए 6 मई तक अपनी उड़ानों को स्‍थगित कर दिया है. तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आज हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले के बाद यह कदम उठाया गया है. एयर इंडिया ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि घटना के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एक उड़ान को अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया. साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि 4 से 6 मई के बीच हमारी फ्लाइट बुक करने वाले कस्‍टमरों को यात्रा पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या कैंसिलेशन पर फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी. 

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक घटना के बाद अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतर गई है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी. इसके कारण हमारे कस्‍टमर और स्‍टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से स्‍थगित रहेंगी. हमारा स्‍टाफ कस्‍टमर की सहायता कर रहे हैं और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्‍ध कराने में मदद कर रहे हैं."

टिकट कैंसिल कराई तो मिलेगा फुल रिफंड

एयरलाइन ने कहा, "4 से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकट के साथ हमारी फ्लाइट बुक करने वाले कस्‍टमरों को यात्रा पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या कैंसिलेशन पर फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी. हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है." 

Advertisement

यमन से दागी मिसाइल से चार लोग घायल 

बेन गुरियन एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल के पास यमन से दागी गई मिसाइल के गिरने से चार लोग घायल हो गए. मिसाइल हमले ने एयरपोर्ट पर परिचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया. अधिकारियों ने बाद में कहा कि परिचालन फिर से शुरू हो गया है. 

Advertisement

इजरायल के रक्षा मंत्री ने दी धमकी

हूती सैन्‍य प्रवक याह्या सारी ने कहा कि बेन गुरियन एयरपोर्ट "एयर ट्रैवल के लिए अब अब सुरक्षित नहीं है". इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने जोरदार जवाब देने की धमकी दी है. उन्होंने कहा, "कोई भी हमें मारेगा, हम उन्हें सात गुना अधिक ताकत से मारेंगे."

Advertisement

ईरान समर्थित हूती विद्रोही मिसाइलों और ड्रोन हमलों से इज़राइल को निशाना बना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि वे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुट हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: विदेशी आतंकी घाटी की फ़िज़ा बिगाड़ रहे | Hamaara Bharat | NDTV India