विमान में 350 से अधिक यात्रियों के सवार होने की संभावना है (फ़ाइल फोटो)
नई दिल्ली:
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन की तरफ डायवर्ट करना पड़ा. जब विमान की इमरजेंसी लेंडिग की गई उस समय विमान नॉर्वेजियन हवाई क्षेत्र के ऊपर था. विमान में 350 से अधिक यात्रियों के सवार होने की संभावना है. यह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान थी.
गौरतलब है कि हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भी बम की धमकी के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था. वहीं दिसंबर महीने में केरल के कन्नूर से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था. एयरलाइन ने कहा था कि एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए