एयर इंडिया ने एल्कर अइसी को सीईओ नियुक्त किया, टर्किश एयरलाइंस के पूर्व सीईओ हैं अइसी

एल्कर अइसी को एयर इंडिया का नया मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. अइसी टर्किश एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

एल्कर अइसी को एयर इंडिया का नया मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. अइसी टर्किश एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके हैं.टाटा संस की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है, 'उचित विचार विमर्श के बाद बोर्ड ने एल्कर अइसी को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्‍त किया है ' 

अइसी की नियुक्ति को लेकर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'इल्‍कर विमानन इंडस्‍ट्री के नेता है जिन्‍होंने अपने कार्यकाल के दौरान, अपने नेतृत्‍व में  Turkish Airlines को नई ऊंचाई पर स्‍थापित किया. हमें टाटा ग्रुप में इल्‍कर का स्‍वागत करते हुए खुशी हो रही है, वे एयर इंडिया को नए युग में ले जाने का काम करेंगे.' रिलीज के अनुसार, एयर इंडिया बोर्ड ने अइसी की दावेदारी पर विचार करने के लिए बैठक की और इस बैठक में अइसी विशेष आमंत्रित थे.' 

टाटा संस के अनुसार अइसी एक अप्रैल 2022 को या इससे पहले अपनी जिम्‍मेदारी संभालेंगे. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अइसी ने कहा, 'एक प्रतिष्ठित एयरलाइन और टाटा ग्रुप का ज्‍वॉइन करके मैं खुश हूं. मैं एयर इंडिया के अपने सहयोगियों और टाटा ग्रुप के नेतृत्‍व के साथ मिलकर काम करते हुए हम इसे विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ एयरलाइंस में से एक के तौर पर स्‍थापित करने के लिए एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपययोग करेंगे.'

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025
Topics mentioned in this article