बम की सूचना के बाद एअर इंडिया फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, फुकेट से दिल्ली आ रहा था विमान

Air India: थाईलैंड में बम की सूचना के बाद एयर इंडिया फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग. ये विमान फुकेट से दिल्ली आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयर इंडिया के एक विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्‍ली:

एयर इंडिया के एक विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. ये फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से दिल्‍ली आ रही थी. लेकिन बम की सूचना मिलने के बाद इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया और जांच शुरू की गई. गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी विमान में बम की सूचना मिलती है, तो उसकी पूरी जांच करने के बाद ही उसे आगे जाने की इजाजत दी जाती है.  

थाईलैंड के फुकेत से भारत की राजधानी नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को शुक्रवार को विमान में बम की धमकी मिली और उसे द्वीप पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी. थाईलैंड के एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन योजनाओं के अनुसार, फ्लाइट AI 379 के सभी 156 यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया. 

फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान ने शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे (0230 GMT) फुकेत हवाई अड्डे से भारतीय राजधानी के लिए उड़ान भरी, लेकिन अंडमान सागर के चारों ओर एक विस्तृत चक्कर लगाते हुए वापस दक्षिणी थाई द्वीप पर उतर गया.

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News