एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा था विमान

फ्लाइट AI180 समय पर 0045 बजे कोलकाता के हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया, जिसके बाद लोग काफी घबरा गए
कोलकाता:

एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया. सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की इस फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण मंगलवार को यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा. फ्लाइट AI180 समय पर 0045 बजे कोलकाता के हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई. लगभग 0520 बजे विमान में एक घोषणा की गई, जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया, जिसके बाद लोग काफी घबरा गए. 

विमान के कप्तान ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय फ्लाइट की सिक्‍योरिटी को मद्देनजर रखते हुए लिया जा रहा है. कुछ घटना की कुछ तस्‍वीरें भी सामने आई, जिसमें एयर इंडिया का विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर टरमैक पर खड़ा हुआ दिखाई दिया, जबकि ग्राउंड स्टाफ़ उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा था. सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI180 के यात्रियों को कोलकाता में विमान से उतरने के लिए कहा गया, क्योंकि विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. 

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से अब तक एक के बाद एक कई एयर इंडिया के विमानों में खराबी की खबर आ रही है.

Featured Video Of The Day
Mussoorie-Rishikesh से लेकर Nainital जाने वाले ध्यान दें! बिना Registration नहीं मिलेगी Entry
Topics mentioned in this article