एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, हॉन्‍गकॉन्‍ग से दिल्‍ली आ रहे विमान को वापस लौटाया गया

हॉन्‍गकॉन्‍ग से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण उसे वापस लौटना पड़ा. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तकनीकी टीम द्वारा विमान का निरीक्षण किया जा रहा है. 

हॉन्‍गकॉन्‍ग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तुरंत वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या AI315 ने निर्धारित समय पर हॉन्‍गकॉन्‍ग से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को सिस्टम में कुछ खराबी लगी. ऐसे में विमान को बीच हवा से ही वापस लौटना पड़ा और उसकी हॉन्‍गकॉन्‍ग एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग करवाई गई. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी सभी यात्री सुरक्षित हैं, तकनीकी टीम विमान का निरीक्षण कर रही हैं. 

ब्रिटिश एयरवेज के विमान में आई खराबी

वहीं रविवार को चेन्नई जाने वाला ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच उड़ान से ही वापस लंदन लौट गया था. ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में कहा था कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और चालक दल के सदस्य तथा यात्री सामान्य तरीके से विमान से उतर गए. यह घटनाक्रम अहमदाबाद में एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिन बाद हुआ है.

गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में भी शनिवार को तकनीकी खराबी आ गई थी. तकनीकी खराबी के कारण विमान को उतारा गया था. अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-1226 कुल 170 यात्रियों को लेकर शनिवार रात 9.20 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे से रवाना होने वाली थी.

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर शाम की उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘अगले दिन एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जिसके परिणामस्वरूप देरी हुई. यात्रियों को होटल में ठहराने, निःशुल्क यात्रा समय के पुनर्निर्धारण या पूर्ण धन-वापसी के साथ रद्दीकरण के विकल्प दिये गए थे.''

Featured Video Of The Day
Uddhav Thackeray से मिलने 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे Raj Thackeray, भाइयों की ये मुलाकात कितनी खास ?