एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट लैंड होने से पहले वापस दिल्ली लौटी, तकनीकी खामी का दिया हवाला

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट जम्मू में लैंड होने से पहले वापस दिल्ली लौट गई. इसको लेकर तकनीकी खामी, वजह बताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

एयर इंडिया एक्सप्रेस की जम्मू जाने वाली फ्लाइट सोमवार को लैंड होने से पहले ही वापस दिल्ली लौट गई. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस वजह से उसे वापस भेज दिया गया.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये फ्लाइट नंबर IX2564 थी. ये जम्मू के बाद श्रीनगर भी जाने वाली थी, लेकिन जम्मू पहुंचने से पहले ही तकनीकी खराबी का हवाला देकर उसे वापस लौटा दिया गया.

हालांकि एयरलाइंस की तरफ से अभी कोई डिटेल नहीं आया है. विमान को दिल्ली से दोबारा जम्मू भेजे जाने की जानकारी भी आ रही है.

एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.