एयरलाइन Go First Air के हवाई जहाज में एयर होस्टेस से बदसलूकी का मामला सामने आया है. पांच जनवरी को दिल्ली से गोवा की उड़ान में विदेशी यात्री ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की थी. एक विदेशी यात्री ने एयर होस्टेस को अपने पास बैठने को कहा था और अश्लील बातें की थीं.
एयरलाइंस ने विदेशी यात्री को गोवा के नए एयरपोर्ट पर CISF के हवाले कर दिया था. एयरलाइंस ने इस मामले को लेकर DGCA को भी सूचित किया है. इस केस में आगे क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
यह घटना उस दिन जिस दिन गोवा में नया हवाई अड्डा खोला गया था. यह मामला उसी दिन सामने आया जब नवंबर में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी को जेल भेजा गया.
न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान की बिजनेस क्लास में 26 नवंबर को शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली थी और एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी. बाद में उसने महिला से विनती की कि वह घटना की पुलिस में रिपोर्ट न करे. उसने कहा था कि इससे उसकी पत्नी और बच्चे पर असर पड़ेगा.
एयर इंडिया ने इस सप्ताह एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. मिश्रा पर 30 दिनों के लिए उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस पर सोशल मीडिया यूजरों ने नाराजगी जताई और कहा कि यह पर्याप्त नहीं है. पुलिस ने शंकर मिश्रा को शुक्रवार को रात बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.