जम्मू में पाकिस्तान से की गई गोलीबारी में वायुसेना के सार्जेंट और बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर हुए शहीद

बेंगलुरु में पोस्टिड सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा को चार दिन पहले ही उधमपुर में तैनात किया गया था क्योंकि पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बढ़ गई है. राजस्थान के झुंझनू के मेहरादासी गांव में मोगा के परिवार को शनिवार को इसकी जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
- आईएएनएस
नई दिल्ली:

जम्मू में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी और ड्रोन हमलों के बीच पिछले 24 घंटों में भारतीय सशस्त्र बल के दो जवान शहीद हो गए. इनमें एक भारतीय वायु सेना अधिकारी और दूसरा बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर है. वहीं उनकी यूनिट के सात अन्य जवान घायल हो गए. भारतीय वायुसेना के 36 विंग से जुड़े 36 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात रहते हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए.

मूलरूप बेंगलुरु में पोस्टिड सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा को चार दिन पहले ही उधमपुर में तैनात किया गया था क्योंकि पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बढ़ गई है. राजस्थान के झुंझनू के मेहरादासी गांव में मोगा के परिवार को शनिवार को इसकी जानकारी दी गई है. उनके परिवार में 65 वर्षीय मां नानू देवी, पत्नी सीमा और दो बच्चे हैं. 

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारिंया शुरू होने के बाद गांव में शोक का माहौल है. मोगा राजस्थान के झुंझुनू के मंडावा के मूल निवासी थे. झुंझुनू के जिला कलेक्टर रामावतार मीना ने बताया, "सुरेंद्र कुमार मोगा उधमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना की 39वीं विंग में तैनात थे. शनिवार सुबह एयरबेस पर पाकिस्तानी हमले में उनकी मौत हो गई. सुबह सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी और मैं उनके परिवार से मिलने गए और उन्हें खबर बताई."

Advertisement

जिला कलेक्टर मीना ने बताया कि मोगा का शव रविवार शाम तक झुंझुनू लाया जाएगा. परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा, "हमने परिवार से भी बात की है और उन्हें आवश्यक सहायता और अन्य वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है." आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की यूनिट पर भारी पाकिस्तानी गोलीबारी में सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए.

Advertisement

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, "वह और सात अन्य घायल हो गए. इम्तियाज की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत स्थिर है और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया जा रहा है." हिमाचल प्रदेश के जेसीओ सूबेदार मेजर पवन कुमार की शनिवार सुबह उस समय मौत हो गई, जब पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में उनकी चौकी के पास एक तोप का गोला फट गया. जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के राइफलमैन सुनील कुमार (25) की आरएस पुरा सेक्टर में रात भर गोलीबारी के दौरान लगी चोटों के कारण मौत हो गई.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों ने शनिवार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया है. भारत ने शनिवार देर रात कहा कि पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दिन में दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बनी सहमति का उल्लंघन किया है और भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है तथा सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi