AIMIM ने लालू यादव को लिखी चिट्ठी, पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का किया आग्रह

AIMIM अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है और लिखा है कि अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेकुलर वोटों का बिखराव नहीं होगा एवं अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार AIMIM अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी है. पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है और लिखा है कि अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेकुलर वोटों का बिखराव नहीं होगा एवं अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी. हमने महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद कांग्रेस एवं महागठबंधन के अन्य दलों से बातचीत की है, प्रस्ताव भेजा हुआ है. कृपया जल्द इस पर निर्णय लें.

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि  महागठबंधन की ओर से एआईएमआईएम के लिए अपनाए गए उदासीन रुख के बाद बिहार प्रदेश प्रमुख अख्तरुल ईमान ने कहा था कि मंजिल तक पहुंचने के लिए पार्टी ने अपने लिए सभी विकल्प खोल रखे हैं. एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश प्रमुख अख्तरुल ईमान ने कहा था कि हम थर्ड फ्रंट के लिए भी कोशिश कर रहे हैं. अगर ट्रेन छूट जाती है तो लोग बस से सवारी करेंगे. मंजिल तक पहुंचने के लिए तो कुछ करना ही होगा. थर्ड फ्रंट के लिए कई लोगों से बातचीत चल रही है. मेरा ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस पहले से था ही।. हमारे कुछ लोग हैं और कुछ नए साथियों से बातचीत हो रही है.

एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी.अख्तरुल ईमान ने कहा था कि हमने बिहार के आम जनों के हित में, सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाने के लिए तथा सांप्रदायिक सरकार को हटाने के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए यह प्रस्ताव दिया है. लेकिन, उन्होंने इस उदारता को कमजोरी समझ लियाय उन्होंने कहा कि उनके प्रवक्ताओं के बयान जो आते हैं, उससे तकलीफ होती है. हालांकि उनके कुछ सांसदों और विधायकों से इसे लेकर बात की है. अब तय उनको करना है, लेकिन यह भी तय है कि हम एक समय तक ही इंतजार करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि हम किसी चीज के मोहताज नहीं हैं. गेंद अब गठबंधन के पाले में है. उनको संजीदा होना चाहिए. वह जो चाहे करेंय अगर वह नहीं करेंगे तो हम ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे. ऐसा होता है तो किसी को उंगली नहीं उठानी चाहिए. इधर, जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश प्रमुख अख्तरुल ईमान ने कहा कि वे मैनेजमेंट के आदमी हैं. ऐसा कुछ प्रभाव नहीं है. वे आम चुनाव कभी लड़े नहीं हैं. आवाम आजकल बहुत चुप्पी साधे रहती है. अभी कुछ कहना मुश्किल है. (इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV की खबर पर कथा वाचक Aniruddhacharya की सफाई, 'मेरी बात से दुख हुआ तो क्षमा करें' | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article