"कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में केंद्र विफल"; सरकार पर निशाना साधते हुए बोले असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को यह कहते हुए सरकार ने रद्द कर दिया गया था कि पंडितों को इससे फायदा होगा और पंडित अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

टारगेटेड हत्याओं से घाटी में दहशत का माहौल

हैदराबाद:

घाटी में लगातार हो रही टारगेटेड हत्याओं पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा संचालित प्रशासन घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को यह कहते हुए सरकार ने रद्द कर दिया गया था कि पंडितों को इससे फायदा होगा और पंडित अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है.

पंडितों पर हमलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, "बीजेपी द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल और केंद्र द्वारा संचालित सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशासन वहां चलता है. वे असफल साबित हुए." 2002 के गोधरा दंगों के बिलकिस बानो मामले में बलात्कार और हत्या के दोषियों की रिहाई की आलोचना करते हुए, ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की थी, लेकिन दोषियों की रिहाई के साथ क्या उदाहरण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Bihar: लोजपा के दोनों धड़ों को साथ लाने की तैयारी में BJP, 2024 लोकसभा चुनाव में 35 सीटें जीतने का लक्ष्य

Advertisement

उन्होंने पूछा, "प्रधानमंत्री अमृत उत्सव का क्या उदाहरण दे रहे हैं? गुजरात में भाजपा की सरकार है." ओवैसी ने भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर नाथूराम गोडसे की तस्वीर के साथ कथित तौर पर निकाली जा रही 'तिरंगा यात्रा' को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "गोडसे के समर्थन में निकाला गया जुलूस योगी सरकार के 'छतर छाया' (संरक्षण, संरक्षण आदि) में निकला. मैं यही कह रहा हूं. दिल में गोडसे के लिए प्यार और जुबान पर गांधी का नाम, " 

Advertisement

VIDEO: अमृतसर : पुलिस अफसर की कार में बम लगाते दिखे संदिग्ध, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisement