ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर FIR को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर कसा तंज - क्या अगला केस सैंटा क्लॉज़ के खिलाफ होगा?

स्वीडिश टीनएज क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के एक ट्वीट में शेयर किए गए टूलकिट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कई धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की है, जिसपर उसकी काफी आलोचना हो रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने भी पुलिस पर कटाक्ष किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर किया हमला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

किसान आंदोलन के समर्थन मे ट्वीट किए जाने के बाद टीनएज क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनगबर्ग के ट्वीट को लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि ग्रेटा ने एक ट्वीट में एक टूलकिट साझा किया था, जिसमें भारत के हितों के खिलाफ साजिश की रूपरेखा थी. हालांकि, एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से इस मसले पर काफी आलोचना हो रही है. लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे लेकर दिल्ली पुलिस पर हमला किया.

अपने एक ट्वीट में ओवैसी ने लिखा कि 'दिल्ली की सड़कों से अपराध का पूरा खात्मा कर चुकी दिल्ली पुलिस अब भारत की सबसे बड़ी दुश्मन- विचार रखने वाली एक स्वीडिश टीनएजर- से लड़ने की चुनौती स्वीकार कर चुकी है. अगला एफआईआर किसपर होगा? जानवरों पर अत्याचार करने के आरोप में सैंटा क्लॉज़ पर? दिल्ली दंगों के पीड़ित अभी तक न्याय का इंतजार कर रहे हैं.'

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 124 A (sedition), 153A, 153 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उसके एफआईआर में किसी के नाम का जिक्र नहीं है और यह एफआईआर ग्रेटा थनबर्ग की ओर से ट्वीट किए गए एक टूलकिट के आधार पर किया गया है. पुलिस के अनुसार, इसमें खास तारीख पर 'ट्विटर स्ट्रॉर्म' का भी जिक्र किया गया है. पुलिस टूलकिट की जांच कर रही है. उसका कहना है कि इस टूलकिट के जरिये माहौल खराब करने और भारत सरकार की छवि खराब करने की साजिश रची गई थी.

Advertisement

वहीं, किसान आंदोलन के समर्थन में विदश से समर्थन आने पर बुधवार को विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसकी आलोचना की थी और कहा था कि निहित स्वार्थ के तहत कुछ ताकतें किसान आंदोलन के जरिए देश में अपना एजेंडा थोप रही हैं.

Advertisement
सिटी सेंटर : ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर एफआईआर, हरियाणा में इंटरनेट बंद होने से परेशान बच्चे

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान
Topics mentioned in this article