असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को दी हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती

इस दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट रहने का स्पष्ट संदेश दिया और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का टिकट सिर्फ उन्हीं को दिया जाएगा, जो क्षेत्र में काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.
हैदराबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी *Rahul Gandhi) को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अब वायनाड से भी हारेंगे.

राहुल गांधी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि वह टीआरएस, बीजेपी और उन्हें चुनौती देने तेलंगाना आए हैं, ओवैसी ने कहा, "मैं कह रहा हूं कि अब आप वायनाड से भी हारेंगे. आइए, हैदराबाद से चुनाव लड़िए. अपनी किस्मत आजमाइए. आप मेडक से भी चुनाव लड़ सकते हैं."

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले तेलंगाना विधान सभा चुनावों के लिए रायथु संघर्ष सभा के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए चुनावी बिगुल फूंका था. राहुल गांधी 6-7 मई को तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर थे.

"हम हत्यारों के साथ खड़े नहीं होते" : हैदराबाद मर्डर पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

इस दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट रहने का स्पष्ट संदेश दिया और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का टिकट सिर्फ उन्हीं को दिया जाएगा, जो क्षेत्र में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता से राय लेने के बाद ही टिकट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा, ''हम हर किसी की बात सुनना चाहते हैं, लेकिन मीडिया के माध्यम से नहीं. हम आपकी शिकायतों को पार्टी के अंदर बने तंत्र के तहत सुनेंगे और अगर कोई बिना सोचे-समझे बोलता है और पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे माफ नहीं किया जाएगा.''

'भारत में समान नागरिक संहिता की कोई जरूरत नहीं' : असदुद्दीन ओवैसी 

उन्होंने शुक्रवार शाम को किसानों की एक सफल बैठक के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि उन सभी के सामूहिक प्रयास और ऊर्जा के कारण ही यह सफलता मिली है. गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को हराने के लिए युवाओं से कांग्रेस में शामिल होने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि राव ने राज्य के लोगों के सपने नष्ट कर दिए.

Advertisement

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों की बेहतरी का सपना देखा था और इसे (तेलंगाना को) राज्य का दर्जा दिया था, यद्यपि पार्टी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था. गांधी ने कहा, ''लेकिन हम सच्चाई के लिए आपकी लड़ाई में साथ खड़े थे. मैं तेलंगाना के आपके सपने को पूरा करना चाहता हूं और राज्य के लोगों के साथ काम करना चाहता हूं.''

'अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी', तेलंगाना में पार्टी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी का संदेश

गांधी ने कहा, ''हैदराबाद में बैठने या दिल्ली आने की गलती न करें. कड़ी मेहनत करें और लोगों तक पहुंचें. ये जनता ही है, जो आपको टिकट दिलाएगी.'' उन्होंने जोर देकर कहा कि एकता सर्वोपरि है और पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट (हासिल करने) को हल्के में नहीं लेना चाहिए. तेलंगाना में टीआरएस सत्ता में है, जहां दिसंबर 2023 में चुनाव प्रस्तावित हैं.

Advertisement
वीडियो: राहुल गांधी ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर पर किए जमकर हमले

Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman