AIIMS में भर्ती होने और सर्जरी से पहले अब रूटीन कोविड टेस्‍ट की जरूरत नहीं

अब बिना लक्षण वाले मरीजों को भी भर्ती होने के लिए जांच कराने की आवश्‍यकता नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) में मौजूदा राष्‍ट्रीय गाइडलाइंस के अनुसार, ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) दिल्‍ली ने भी अस्‍पताल में भर्ती होने (Regular as well as Day care) और किसी माइनर या मेजर सर्जरी से पहले, रूटीन कोविड टेस्‍ट नहीं करने का फैसला किया है . इस आदेश के बाद अब बिना लक्षण वाले मरीजों को भी भर्ती होने के लिए जांच कराने की आवश्‍यकता नहीं होगी.  मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा की ओर से जारी रिलीज में यह जानकारी दी गई है. 

गौरतलब है कि दिल्‍ली सहित पूरे देश में कोरोना के केसों में कमी आ रही है.दिल्‍ली में मंगलवार को  कोरोना के 1114 नए मामले सामने आए थे. उधर, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 170.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 8,92,828 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है.पिछले 24 घंटे में 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. वहीं अब तक 74.46 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं.

COVID-19: सभी राज्यों में स्कूल खोलने की जरूरत क्यों है?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav के पिटारे में क्या 20 चुनावी वादे? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article