एम्स-भुवनेश्वर ने ICU से छुट्टी पाने वाले मरीजों के लिए पुनर्वास परियोजना शुरू की

आईसीयू (ICU) से छुट्टी मिलने के बाद जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में कमी लाने के प्रयास के तहत भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ऐसे लोगों के लिए पुनर्वास परियोजना शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICU के बाद की पुनर्वास परियोजना में अब तक 200 मरीजों को शामिल किया गया है.
भुवनेश्वर:

आईसीयू (ICU) से छुट्टी मिलने के बाद जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में कमी लाने के प्रयास के तहत भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ऐसे लोगों के लिए पुनर्वास परियोजना शुरू की है. जिनकी आईसीयू में ट्रेकियोस्टोमी (कृत्रिम श्वसन पाइप डालने की सर्जरी) हुई हो. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से अस्पताल के आईसीयू से छुट्टी मिलने के बाद कई मरीजों की मौत होने की खबर मिलने के बाद परियोजना की शुरुआत की गई. जान गंवाने वाले ऐसे मरीजों में से ज्यादातर कोविड-19 से उबरे थे.

अधिकारी के अनुसार, इस संस्थान ने डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है जो आईसीयू से छुट्टी पाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को इस बात का सुझाव देगा कि मरीज की देखभाल कैसी करनी है. उन्होंने कहा कि आईसीयू बाद की पुनर्वास परियोजना में अब तक 200 मरीजों को शामिल किया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article