AIADMK ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मदीवारों के नामों का किया ऐलान

द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं से खासतौर पर कई वादे किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेन्नई:

तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. पार्टी ने उत्तर चेन्नई, दक्षिण चेन्नई, अराकोणम, कांचीपुरम और विल्लपुरम व अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पूर्व सांसद जे. जयवर्धन और पूर्व विधायक डॉक्टर बी. सरवनन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी टिकट दिया गया है.

बाद में, अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने कानून -व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की आलोचना की, और विश्वास जताया कि जनता चुनाव में पार्टी का समर्थन करेगी.

उन्होंने कहा, 'अन्नाद्रमुक लगभग 2 करोड़ सदस्यों वाली एक मजबूत पार्टी है, 30 साल तक शासन में रही और हमने 2014 में बड़ी जीत सुनिश्चित की...लोग (हमारे पक्ष में) मतदान करेंगे क्योंकि जनता के बीच हमारा समर्थन बढ़ गया है. अन्नाद्रमुक चुनाव जीतेगी.”

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.

इस बीच, द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं से खासतौर पर कई वादे किए गए हैं.

पार्टी ने केंद्र में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' की सरकार बनने पर सभी राज्यों में महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता और संसद व विधानसभाओं में उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के तत्काल कार्यान्वयन का वादा किया है.

पार्टी ने सामाजिक न्याय के आधार पर शिक्षा व रोजगार में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का भी वादा किया.

पार्टी ने पूरे भारत में महिला स्वयं सहायता समूहों को 10 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त वाहन ऋण देने का वादा किया गया.

Advertisement

महिलाओं के कल्याण के लिए अपने आश्वासनों को विस्तार से बताते हुए ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दल द्रमुक ने कहा, “द्रमुक इस बात पर जोर देगी कि केंद्र सरकार लैंगिक समानता की दिशा में काम करते हुए महिलाओं को मासिक धर्म की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में एक कानून बनाए.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: ‘अवैध घुसपैठ’: सरकार है गंभीर या केवल चुनावी तीर? NDTV Cafe | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article