पेरिस AI समिट: सबको साथ लेकर चलना भारत के एआई मिशन का लक्ष्य - पीएम मोदी

पेरिस में AI समिट का आगाज हो गया है. PM मोदी पहुंचे इस सम्मेलन की सह-अध्‍यक्षता कर रहे हैं. यह समिट करीब 4 घंटे तक चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेरिस AI समिट में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में AI समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एआई की जरूरत और इसकी अहमियत पर जोर दिया. भारत इस तकनीक को लेकर क्या नए कदम उठा रहा है यह उन्होंने मंच से सभी को बताया. पीएम मोदी ने उस डर को भी गलत बताया कि यह नौकरियां ले सकता है. दरअसल पीएम मोदी इस समिट की सह अध्यक्षता कर रहे थे.

इस सम्मेलन में करीब 100 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. पीएम मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि एआई हमारे जीवन और समाज को बदल रहा है. एआई दूसरी तकनीकों से अलग है. यह हजारों जिंदगियां बदल सकता है. समाज और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है. 

AI से नौकरियां नहीं जाएंगी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि AI की ऊर्जा खपत पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके जरिए रोजगार संकट पर भी ध्यान देना होगा. एआई से नई नौकरियां पैदा होंगी.  यह मानव सभ्यता का नया कोड बना रहा है. हमें गलत सूचना और डीपफेक को रोकना होगा. पीएम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एआई को लेकर गहराई से चर्चा करने की जरूरत है.

Advertisement

इतिहास गवाह है कि तकनीक कभी नौकरी नहीं लेती. सबको साथ लेकर चलना भारत के एआई मिशन का लक्ष्य है. भारत का एआई मिशन काफी कारगर है. हम इस तकनीक का इस्तेमाल जनकल्याण के लिए कर रहे हैं.

Advertisement

AI से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत

पेरिस में AI शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि एआई का विकास काफी तेज रफ्तार से हो रहा है और इसे और अधिक तेज गति से तैनात किया जा रहा है. हमें AI से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत है. भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है. भारत एआई को अपनाने के साथ डेटा गोपनीयता का प्रौद्योगिकी-कानूनी आधार तैयार करने में भी अग्रणी है. भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो. (इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do
Topics mentioned in this article