अहमदाबाद प्लेन क्रैश : उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक में हुई इन कदमों पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार- इस बैठक में हवाई दुर्घटना के मूल कारणों का पता लगाया जाएगा. इसके तहत तकनीकी खराबी, मानवीय भूल, मौसम की स्थिति, नियमों का पालन न होना और अन्य कारणों की भी जांच की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद प्लेन क्रैश (फाइल फोटो)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर गठित उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक हुई. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली बैठक . सूत्रों के अनुसार- इस बैठक में हवाई दुर्घटना के मूल कारणों का पता लगाया जाएगा. इसके तहत तकनीकी खराबी, मानवीय भूल, मौसम की स्थिति, नियमों का पालन न होना और अन्य कारणों की भी जांच की जाएगी. भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी सुधारों की सिफारिश की जाएगी और एक स्पष्ट SOP बनाई जाएगी.  नीतिगत बदलाव, संचालन सुधार और प्रशिक्षण में जरूरी बदलावों का सुझाव दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और अगर हों तो बेहतर तरीके से उनका प्रबंधन किया जा सके. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी घटनास्थल का दौरा कर सकती है

बैठक में अधिकारी गृह सचिव, भारत सरकार, गृह मंत्रालय (अध्यक्ष) सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार अपर सचिव/संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय राज्य गृह विभाग, गुजरात सरकार के प्रतिनिधि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुजरात सरकार के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद महानिदेशक, निरीक्षण एवं सुरक्षा, भारतीय वायुसेना महानिदेशक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (DG BCAS), महानिदेशक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DG DGCA), विशेष निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) निदेशक, निदेशालय फॉरेंसिक विज्ञान सेवाएं (भारत सरकार) शामिल हुए.
 

Featured Video Of The Day
Delhi SSC Protest: Admit Card में सेंटर नहीं...SSC Office पर Exam दे क्या? | Jantar Mantar