प्लेन क्रैश की रुला देने वाली कहानी, उधर जिंदा लौट रहे थे विश्वास, इधर बेटे को जिंदा जलते देख तड़प रही थी मां

15 साल का आकाश पटनी अब इस दुनिया में नहीं है. अहमदाबाद क्रैश में उसकी मां सीताबेन ने अपने लाडले को हमेशा के लिए खो दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद:

एक मां इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली कही जाती है. अब जरा सोचिए कि उस मां के दिल पर क्‍या बीत रही होगी जो लाख कोशिशों के बाद भी अपने जिगर के टुकड़े को नहीं बचा सकी. जिस मां ने नौ महीने तक बच्‍चे को कोख में रखा और बड़ा किया, उसे उसी मासूम को अपनी आंखों के सामने जिंदा जलते हुए देखने को मजबूर होना पड़ा. 15 साल का आकाश पटनी अब इस दुनिया में नहीं है. अहमदाबाद क्रैश में उसकी मां सीताबेन ने अपने लाडले को हमेशा के लिए खो दिया है.

बच्‍चे को बचाने के लिए गुहार लगाती रही मां 

वह न तो प्‍लेन में था और न ही बीजे मेडिकल कॉलेज के कंपाउंड में था. वह बेचारा तो बस अपनी मां को खाना देने गया था. जब तक मां सीता खाना खा रही थी, आकाश एक पेड़ के नीचे सोने के लिए चला गया. आकाश अब कभी नहीं जागेगा, जो मां उसे शायद दुलार कर जगाती होगी, वह उस दिन आग के सामने मजबूर हो गई और उसका बेटा हमेशा के लिए सो गया. आकाश का डीएनए भी मैच हो गया और मंगलवार को उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है.  

अहमदाबाद क्रैश हादसे की चपेट में यात्री ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग और डाक्टर्स भी आए. इस हादसे में जिंदा बचे एकमात्र शख्‍स विश्‍वास कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में विश्‍वास को आग के गोले से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. इसी वीडियो में आकाश की मां अपने बच्‍चे को बचाने के लिए चिल्‍ला रही हैं. इस हादसे का जो एक वीडियो सामने आया था उसमें आप साफ देख सकते हैं कि सीता अपने बच्‍चे को बचाने के लिए भागती हुई नजर आ रही हैं. 

इस जख्‍म को भरने में लगेंगे कई साल 

सीता बेन आईपी कंपाउंड में एक चाय की दुकान लगाती हैं. हादसे में उनका बेटा जिंदा जल गया और उसे बचाने में सीता बेन बुरी तरह से झुलस गई. आकाश जिस खाट पर सो रहा था, उस पर ही प्‍लेन का एक हिस्‍सा गिरा और वह खाट समेत जल गया. मां जहां अस्‍पताल में भर्ती हैं तो पिता को रह-रहकर याद आ रहा है कि उनका बेटा आकाश पढ़ाई में कितना होशियार था. घर का सबसे छोटा होने की वजह से वह सबका प्‍यारा था. घर में सबको उससे बहुत उम्‍मीदें थीं. आंखों आंसू लिए पिता का कहना है कि उनके परिवार को इस जख्‍म से बाहर आने में कई साल लग जाएंगे. 


जलता हॉस्‍टल और कूदते छात्र... अहमदाबाद विमान हादसे का नया खौफनाक वीडियो देखिए

Featured Video Of The Day
Israel Qatar News: पहले हमला, अब क़तर को सीधी धमकी! | Netanyahu का 9/11 वाला प्लान | World War 3?