अहमदाबाद प्लेन क्रैश: जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के परिवार को टाटा समूह देगा एक-एक करोड़

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पबेल विल्सन ने एक वीडियो संदेश में मुआवजे की घोषणा की. घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
नई दिल्‍ली :

एयर इंडिया के स्वामित्व वाले टाटा समूह ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवारों के लिए भी मुआवजे की घोषणा की है. टाटा समूह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील के बाद यह फैसला किया है. आईएमए की गुजरात स्टेट ब्रांच ने शनिवार को टाटा संस से अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 दुर्घटना में घायल और मारे गए बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया था. 

अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्‍टल मेस पर गिरा था. हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज के कई छात्रों की भी मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद इन छात्रों और उनके परिवारों की ओर से मदद की मांग की गई थी. 

आईएमए ने पत्र में क्‍या लिखा?

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को संबोधित पत्र में आईएमए ने लिखा, "हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद उन मेडिकल छात्रों को वित्तीय और आवश्यक सहायता प्रदान करने पर विचार करें, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए या अपनी जान गंवा बैठे."

पत्र में आगे कहा गया, "ये व्यक्ति न केवल पीड़ित थे, बल्कि हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के भविष्य के स्तंभ भी थे. उनके परिवार समान देखभाल और सहायता के हकदार हैं. तदनुसार, हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि घायल हुए या अपनी जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों को भी तत्काल समान सहायता प्रदान करने की घोषणा करें."

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक ने की घोषणा 

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पबेल विल्सन ने एक वीडियो संदेश में मुआवजे की घोषणा की. घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी. 

टाटा संस के प्रवक्‍ता ने कहा, "टाटा समूह यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और परिसर में मौजूद व्यक्तियों सहित अपनी जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये प्रदान करेगा. आवश्यक देखभाल और सहायता सुनिश्चित करते हुए सभी घायलों के चिकित्सा व्यय को भी कवर किया जाएगा." 

Advertisement

विमान दुर्घटना की जांच में जुटी एजेंसियां 

बता दें कि गुरुवार दोपहर को 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर में बीजे चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास और उसके कैंटीन परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में कुल 270 लोगों की जान चली गई. विभिन्न एजेंसियां इस विमान दुर्घटना की जांच कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क
Topics mentioned in this article