5 महीने पहले शादी, पति के पास पहली बार जा रही खुशबू की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत, विदाई का वीडियो देख सिहर जाएंगे

Ahmedabad Plane Crash: हादसे की सूचना मिलने के बाद खुशबू के मायके और ससुराल सन्नाटा पसरा हुआ है. खुशबू की शादी 5 महीने पहले लंदन में डॉक्टरी करने वाले विपुल राजपुरोहित से हुई थी. वह शादी के बाद पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से खुशबू राजपुरोहित के परिवार में मातम.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ, उसमें यात्री और क्रू-मेंबर सहित कुल 242 लोग सवार थे. इस हादसे में विमान में सवार मात्र एक व्यक्ति जिंदा मिला है. अभी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल ही रहा है. ऐसे में इस हादसे में कुल कितने लोगों की जान गई, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि विमान में सवार अधिकतर लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद विमान में सवार यात्रियों की कहानियां सामने आ रही है. इस हादसे में राजस्थान में 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसमें एक बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित भी थी. 

5 महीने पहले हुई थी शादी, पहली बार जा रही थी पति के पास

खुशबू बालोतरा निवासी मदन सिंह राजपुरोहित की बेटी थी. खूशबू की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. वो पहली बार अपने पति के पास लंदन जा रही थी. लेकिन अहमदाबाद में हुए दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई. खूशबू राजपूत के पिता उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने भी गए थे. बेटी के साथ उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें आर्शीवाद भी दिया था. 

एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौटते समय पिता को मिली हादसे की जानकारी

लेकिन खुशबू के परिवार को क्या पता था कि उनकी लाडली का यह आखिरी सफर होगा. विमान हादसे की खबर मिलने के खूशबू के परिवार में मातम पसरा है. उनसे ससुराल पक्ष में भी कोहराम मचा है. खूशबू के पिता को अहमदाबाद एयरपोर्ट से वापस लौटते वक्त हादसे की सूचना मिली.

खुशबू का ससुराल जोधपुर में रहता है

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जोधपुर के सरस्वती नगर में रहने वाली खुशबू राजपुरोहित के परिवार के तमाम सदस्य अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए खुशबू के जेठ शक्ति सिंह ने बताया कि अभी तक कोई पुख्ता समाचार नहीं मिला है. इसलिए वह लोग समाचार का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि सब कुछ सकुशल होगा.

पति विपुल राजपुरोहित लंदन में डॉक्टर

खुशबू की ससुराल के चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. खुशबू की शादी 5 महीने पहले लंदन में डॉक्टरी करने वाले विपुल राजपुरोहित से हुई थी और शादी के बाद गुरुवार को लन्दन के लिए जाने के लिए अहमदाबाद पहुंची थी और अहमदाबाद में विमान लन्दन के लिए टेक ऑफ किया ही कि हादसा हो गया. वही अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने सभी लोगों के मारे जाने की संभावना व्यक्त की है.

यह भी पढे़ं - हंसते-खेलते परिवार की आखिरी सेल्फी... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: Talibani फरमान, महिलाओं की आफत! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail