अहमदाबाद में जयपुर जैसा हादसा! दुर्घटना के बाद CNG ट्रक समेत कई वाहनों में लगी आग, 2 लोगों की मौत

अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर भामासरा गांव के पास ये हादसा तब हुआ जब कपड़ों से लदा एक ट्रक राजकोट से अहमदाबाद जा रहा था. भामासरा गांव के पास अचानक ट्रक का टायर फटा...और चालक अपना नियंत्रण खो बैठा...इसके बाद ट्रक डिवाइडर पार करके दूसर वाहनों से टकरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

रात के सन्नाटे के बीच आग की लपटें...धू-धू कर जलते वाहन...और मौत का मंजर...ये तस्वीरें जिसने भी देखीं सहम गया. कुछ दिन पहले जयपुर में ऐसी घटना देखने को मिली थी. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था. ठीक इसी तरह का मामला अहमदाबाद में भी देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर भामासरा गांव के पास ये हादसा तब हुआ जब कपड़ों से लदा एक ट्रक राजकोट से अहमदाबाद जा रहा था. भामासरा गांव के पास अचानक ट्रक का टायर फटा...और चालक अपना नियंत्रण खो बैठा...इसके बाद ट्रक डिवाइडर पार करके दूसर वाहनों से टकरा गया.

सीएनजी ट्रक होने की वजह से उसमें तुरंत आग लग गई, जो देखते ही देखते तीन अन्य वाहनों तक भी फैल गई. इसके बाद बेकाबू ट्रक की वजह से चार वाहन आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक भयानक विस्फोट हुआ और वाहन धू धू कर जलने लगे. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई...वहीं तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस हादसे की सूचना दी.

जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में ट्रक चालक कमलभाई और एक अन्य शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वाहन जलकर खाक हो चुके थे.

ट्रक के बारे में जानकारी मिली है कि ये ट्रक चोटिला में रणछोड़भाई रबारी की कंपनी का था. ये हादसा देर रात हुआ, इसके बाद हाइवे पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. जिसने भी ये खबर सुनी या फिर इस हादसे की तस्वीरें देखी उसके नजरों के आगे जयपुर टैंकर ब्लास्ट का खौफनाक मंजर दौड़ गया. जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लोग अब भी अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार यानी 20 दिसंबर की सुबह 5 और 6 के बीच जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट के बाद गैस चारों तरफ फैल गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था और वहां से गुजर रही बसें, ट्रक और कारें आग की चपेट में आ गईं थीं. शुरूआती जानकारी में कम से कम 35 वाहनों के जलने की खबर मिली, जिनमें 29 ट्रक और दो बसें और बाकी गाड़ियां शामिल थीं.

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया