Advertisement

ईद के जश्न के बीच राजस्थान के जोधपुर में फिर झड़पें, पथराव, इंटरनेट सेवा सस्पेंड

मंगलवार तड़के पथराव में कम से कम चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

Advertisement
Read Time: 15 mins

पुलिस सुरक्षा में अदा की गई ईद की नमाज.

जोधपुर:

राजस्थान के जोधपुर में जालौरी गेट इलाके में झंडों को लेकर हुए विवाद के कारण पिछली रात झड़प हुई थी. वहीं ईद के जश्न के बीच आज एक बार फिर से दो समुदायों के बीच झड़प की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक पांच जगहों पर पथराव किया गया है. हिंसा की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग किया है. जबकि अफवाह फैलाने से रोकने के लिए जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं पहले ही बंद कर दी गईं हैं.

दरअसल इससे पहले सोमवार की शाम को भी हिंसा हुई थी. जानकारी के मुताबिक जोधपुर में सोमवार शाम ईद से पहले जालौरी गेट इलाके में झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. झड़प के कारण जोधपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और पुलिस सुरक्षा में ईद की नमाज अदा की गई.

Advertisement

जोधपुर में तीन दिवसीय परशुराम जयंती उत्सव भी चल रहा है और दोनों समुदायों द्वारा धार्मिक झंडे लगाए गए. जिस वजह से ये विवाद संघर्ष में बदल गया. ये मामला इतना बढ़ा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों को बल प्रयोग करना पड़ा. स्थानीय इलाके में पुलिस चौकी पर भी हमले की भी खबर सामने आ रही है. अभी भी जोधपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मंगलवार तड़के पथराव में कम से कम चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया, "पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया." मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ये भी पढ़ें: बिल गेट्स ने पूर्व पत्नी मेलिंडा से फिर से शादी करने की जताई इच्छा, बताया अपनी शादी को 'शानदार'

Advertisement

अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, "जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम और भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की एक मार्मिक अपील करता हूं." गहलोत ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं

VIDEO: ईद पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: