सिंधु जल संधि को लेकर सोमवार को किसान संगठनों से चर्चा करेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है. अब सिंधु नदी का जल पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. इस जल का उपयोग भारत के किसान अपने फसलों की सिंचाई के लिए करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवराज सिंह चौहान.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 19 मई को किसानों से महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. दिल्ली स्थित आईसीएआर के पूसा परिसर में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें सिंधु नदी के पानी का लाभ लेने वाले राज्यों के किसान शामिल होंगे. उक्त जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री के साथ होने वाली इस वार्ता में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसान संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

उत्तर भारत के किसान संगठनों एवं प्रतिनिधियों से होने वाली कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस वार्ता में पाकिस्तान के साथ निरस्त की गई सिंधु जल संधि पर चर्चा होगी.

दिल्ली स्थित ICAR के पूसा परिसर में होगा संवाद 

दिल्ली स्थित ICAR के पूसा परिसर में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें शिवराज सिंह किसानों को बताएँगे कि किस तरह से यह निर्णय उनके भले के लिए और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है. इतिहास में कांग्रेस सरकारों के गलत निर्णयों से उत्तर भारत के किसानों को हुए नुकसान से भी कृषि मंत्री किसानों को अवगत कराएँगे.

बातचीत में सिंधु जल संधि के कारण भारत को अभी तक हुए नुकसान पर भी चर्चा होगी. इस बातचीत में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसान संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है. अब सिंधु नदी का जल पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. इस जल का उपयोग भारत के किसान अपने फसलों की सिंचाई के लिए करेंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया | Breaking News