पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर भी तनाव बढ़ गया. पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर को तोड़ भारी गोलाबारी की, जिसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. बॉर्डर पर बढ़े इस तनाव में पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले अग्निवीर आकाशदीप ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. अग्निवीर आकाशदीप को देश का हर नागिरक दिल से सैल्यूट कर रहा है.
देश के लिए कुर्बान कर दी जान
पंजाब रेजिमेंट में तैनात आकाशदीप गुरुवार को गोली लगने से शहीद हो गए, उनके पिता बलविंदर सिंह ने कांपती आवाज में कहा कि हमें रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि आकाशदीप के सिर में गोली लगी है... और वह बच नहीं पाया. आकाशदीप दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था. सेना की वर्दी पहनने के बाद आकाशदीप का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था और घरवालों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं था.
सेना की वर्दी में देख बेटे पर मां ने लुटाया खूब प्यार
जब आकाशदीप सेना की वर्दी में अपने घर पहुंचा तो उसकी फैमिली की खुशी देखने लायक थी . आकाशदीप जब पहली बार सेना में भर्ती होने के बाद अपने घर लौटा, उसी वक्त का एक बड़ा ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क के किनारे आकाशदीप के मम्मी-पापा और घर के बाकी सदस्य खड़े हुए इंतजार कर रहे हैं, तभी अचानक से एक बस आती दिखाई दे रही है. इसी बस में बेटे आकाशदीप को देख मां बस की तरफ दौड़ पड़ती है.
जैसे ही बस आकर रुकती है मां अपने बेटे को गले लगाकर प्यार से चूमती है, उसे खूब दुलार देते हैं. इसके बाद बाकी लोग भी आकाशदीप को गले लगाकर खूब प्यार जताते हैं. ये वीडियो देख किसी को भी पता चल जाएगा कि आकाशदीप के सेना में शामिल होने पर हर कोई कितना खुश है. बस में मौजूद बाकी लोग की इस खूबसूरत लम्हें को देख रहते हैं, यकीनन ये पल हर किसी के जेहन में हमेशा के लिए कैद रहेगा.
आकाशदीप की शहादत पर पूरे देश को फख्र
यकीनन आकाशदीप की शहादत पर पूरा देश फख्र कर रहा है, मगर उस मां-बाप पर क्या बीत रही होगी. जो अपने बच्चे को सेना की वर्दी में देख खुशी से चहक रहे थे. अब ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो जिसने भी देखा, उसका दिल भर आया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.