अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, यात्रियों से भरी बस पर पथराव, कई वाहनों में की तोड़फोड़

सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है. बीते कई दिनों से देश के कई राज्यों में सरकार की योजना का जमकर विरोध हो रहा है. यूपी में आज फिर से अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

देशभर में सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) भर्ती को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है. अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज फिर राज्य में कई जगहों पर उपद्रव किया. जिस वजह जौनपुर सड़क पर जाम लग गया. यात्रियों के वाहनो में भी तोड़फोड़ की सूचना मिली है. साथ ही सैकड़ो की संख्या में मौजूद उपद्रवकारियों को रोकने के लिए सिकरारा व बक्शा सहित सर्किल की फोर्स तैनात की गई है. चंदौली में भी अग्निपथ स्कीम के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने कुछमन स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. पथराव में मौके पर मौजूद सब इस्पेक्टर गंगाधर मौर्या घायल हो गए. जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें निजी अस्पताल ले गए. जहां उनका इलाज जारी है.

मौके पर जीआरपी आरपीएफ सहित जिला पुलिस तैनात की गई है. तोड़फोड़ के बाद युवा मौके से फरार बताए जा रहे हैं. अलीगढ़ में हुए हिंसक प्रदर्शन पर शहर के एसएसपी कलानिधि का कहना है कि अभी पूरे इलाके में शांति कायम है. एसएसपी ने बताया कि कल टप्पल थाना क्षेत्र में प्रदर्शन और पथराव हुआ था. हमने कुल चार FIR दर्ज़ की हैं . अब तक 60 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है वहीं 30 को गिरफ़्तार किया है. कुछ व्हाइट्सएप ग्रुप बना कर ये प्रदर्शन कराया गया. जिसमें कुछ कोचिंग संचालकों का नाम सामने आ रहा है. हम किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं करेंगे और किसी उपद्रवी को छोड़ेंगे नहीं.

अग्निपथ की आग पहुचीं मिर्ज़ापुर तक पहुंच गई. उपद्रवियों ने सवारियों से भरी बस पर भी पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उपद्रवियों ने मिर्ज़ापुर से कानपुर जा रही एसी रोडवेज बस पर जमकर पत्थरबाजी की. एक जानकारी के मुताबिक बस में 40 सवारी मौजूद थी, पथराव में सभी को हल्की चोटें आई है. किसी तरह सवारी जान बचाकर निकली. इसके बाद बिगड़ते हालात देख पुलिस प्रशासन ने कमान अपने हाथ में संभाल उपद्रवियों से निपटने के लिए लाठीचार्ज भी किया है.

Advertisement

इस पूरे मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कटरा कोतवाली इलाके के विकास भवन के सामने पथरिया रोड की घटना है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही जगह-जगह लोगों से पूछताछ कर लोगों को हिदायत दे रहे हैं कि कोई इस तरह से कानून अपने हाथ लेगा तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील इलाके और रोडवेज रेलवे स्टेशनों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में नहीं मिली जमानत

Advertisement

यूपी में कल अग्नीवीर योजना को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद यूपी पुलिस ने अब तक 260 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है. बीते दिन यूपी के अलीगढ़, मथुरा और आगरा में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी, लगभग पांच बसों में तोड़फोड़ की थी जिसमें लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हुए थे . जिसके बाद यूपी पुलिस ने उपद्रव में शामिल लोगों के फोटो जारी किए, ताकि इन लोगों को पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई की  जा सकें.

Advertisement

VIDEO: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्‍येंद्र जैन को झटका, कोर्ट ने खारिज की ज़मानत याचिका

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा