सेना में भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. इस योजना का विरोध करने वालों का कहना है कि चार साल बाद युवा कहां जाएंगे. इस बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह अग्निवीरों को अपनी कंपनी में काम करने का अवसर देंगे. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया, ‘अग्निपथ कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं, जब पिछले साल इस स्कीम पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.
वहीं इस पूरे मामले पर बिहार के नेता राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा को जवाब देते हुए लिखा कि आनंद महिंद्रा जी, फ़ौजी बनता है तिरंगे को सलामी देने किसी उद्योगपति आनंद महिंद्रा को सलामी देने के लिए नहीं, आपके कुल कर्मी की संख्या ढाई लाख है! सिर्फ सेना में आज ढाई लाख पद ख़ाली हैं."
Koo App इसी के साथ-साथ पप्पू यादव ने इस स्कीम को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कि सरकार ने जैसे नोटबंदी को लॉन्ग-रन लाभ बोला था और लोगों के साथ खिलवाड़ किया था वैसे ही यहा कर रही है.आनंद महिंद्रा जी फ़ौजी बनता है तिरंगे को सलामी देने किसी उद्योगपति आनंद महिंद्रा को सलामी देने के लिए नहीं! आपके कुल कर्मी की संख्या ढाई लाख है! सिर्फ सेना में आज ढाई लाख पद ख़ाली है। सरकार आपकी सहलाए आप सरकार की सहलाएं इसी के ख़िलाफ़ यह लड़ाई है!- Rajesh Ranjan "Pappu" (@rajeshranjanjapl) 20 June 2022
Koo Appरक्षामंत्री - सेना में नियमित भर्तियां अलग से होती रहेगी। उसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव - अब कोई नियमित भर्तियां नहीं, सारी भर्ती सिर्फ अग्निपथ से! कौन सच्चा,कौन झूठा?क्या सेना भर्ती की यह योजना केंद्रीय कैबिनेट में बनी है, या, अडानी के यहां?- Rajesh Ranjan "Pappu" (@rajeshranjanjapl) 20 June 2022
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है विरोध
आनंद महिंद्रा के सोशल मीडिया पर किए गए ऐलान और पप्पू यादव के समर्थन में उतरे लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि आनंद महिंद्रा और बाकी सब उद्योगपति झूठ बोल रहे हैं क्योंकि महिंद्रा में नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है. आप किसी भी अग्निवीर को नौकरी नहीं दे सकते. उनका ये ऐलान बिल्कुल झूठा है. कुछ लोग आनंद महिंद्रा पर तंज कसते हुए लिख रहे है, आनंद महिंद्रा को बोलिए नौकरी मत दीजिए बस सरकार से बोल दीजिये कि अग्निवीर की सैलरी और पेंशन का खर्चा इनकी कंपनी महिंद्रा ग्रुप उठाएगी.