'अग्निपथ योजना' पर वरुण गांधी का तंज, बोले-"सरकार 5 साल की और रोजगार 4 चार साल का क्यों"

भारतीय जनता पार्टी (BJP)के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मोदी सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' (Agneepath Scheme) पर सवाल खड़े किये हैं. ट्वीट पर लिखा, "योजना को लेकर युवाओं के मन में कुछ सवाल हैं."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'अग्निपथ योजना' पर वरुण गांधी का तंज कसा है. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मोदी सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' (Agneepath Scheme) पर सवाल खड़े किये हैं. इतना ही नहीं वरुण गांधी ने इसको लेकर दो अलग-अलग ट्वीट किये. वरुण गांधी ने इस योजना से जुड़ा पहला ट्वीट सुबह 10.30 बजे किया. लिखा "अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सारे सवाल और संशय हैं. इस योजना को लेकर आपकी क्या राय है मुझे बताएं. #AgnipathRecruitmentScheme" इस ट्वाट में वरुण गांधी ने सरकार के द्वारा युवाओं को नौकरी देने और युवाओं के जीवन में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. वरुण गांधी ने लिखा कि इस योजना को लेकर युवाओं के मन में कुछ सवाल हैं.

इसके बाद दोपहर 1.33 मिनट पर वरुण गांधी ने एक वीडियो के साथ दूसरा ट्वीट किया. लिखा, 'सरकार भी 5 सालों के लिए चुनी जाती है. फिर युवाओं को सिर्फ 4 साल देश की सेवा करने का मौका क्यों? #AgnipathRecruitmentScheme" वरुण गांधी ये दोनों ट्वीट करके युवाओं के साथ खड़े नजर आते हैं. वरुण गांधी ने कोई पहली बार पार्टी लाइन से हटकर ट्वीट नहीं किया है. इसके पहले किसान आंदोलन के समय पर वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट करते थे और मोदी सरकार को घेरने का काम करते थे.  

युवाओं- किसनों के मुद्दे को उठाते रहे हैं वरुण गांधी
बाजेपी सांसद वरुण गांधी युवाओं, बेरोजगारों के मुद्दे को लगातार उठाते रहते हैं. हाल ही रेलवे की परीक्षा के लिए सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की थी. इसके बाद रेलमंत्री ने स्‍पेशल ट्रेन चलाने को स्‍वीकृति दे दी थी. कुछ दिनों पर सांसद ने बिहार के मुख्‍यमत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था,  जिसमें बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होने से युवाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था. साथ ही सांसद ने बीपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्‍त किए जाने की मांग भी की थी. किसान आंदोलन के समय पर वरुण गांधी ने किसानों की मांगों को मानने और उनका धरना खत्म कराने के लिए भी ट्वीट किया था.

ये भी पढ़ें: Presidential Poll: शरद पवार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव ठुकराया, ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई थी बैठक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India
Topics mentioned in this article