मोदी कैबिनेट में फेरबदल व विस्तार के बाद नयी मंत्रिपरिषद की औसत उम्र 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हुई

आज शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की औसत आयु 56 वर्ष है हालांकि नयी मंत्रिपरिषद की औसत आयु 58 वर्ष है . फेरबदल एवं विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष थी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आज शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की औसत आयु 56 वर्ष है हालांकि नयी मंत्रिपरिषद की औसत आयु 58 वर्ष है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार के बाद नयी मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हो गई है .
मंत्रिपरिषद में निशिथ पारामाणिक (35 वर्ष) सबसे कम उम्र के मंत्री हैं जो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सांसद हैं . इसमें सबसे अधिक आयु के सदस्य सोम प्रकाश हैं जो 72 वर्ष के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नयी मंत्रिपरिषद में 77 सदस्य हैं . इसमें 50 वर्ष से कम आयु के अन्य मंत्रियों में स्मृति ईरानी (45 वर्ष), किरण रिजिजू (49 वर्ष), मनसुख मंडाविया (49 वर्ष), कैलाश चौधरी (47 वर्ष), संजीव बालियान (49 वर्ष), अनुराग ठाकुर (46 वर्ष), डा. भारती प्रवीण पवार (42 वर्ष), अनुप्रिया सिंह पटेल (40 वर्ष), शांतनु ठाकुर (38 वर्ष), जान बारला (45 वर्ष) और डा एल मुरूगन (44 वर्ष) शामिल हैं .

धर्मेंद्र प्रधान बने देश के नए शिक्षा मंत्री, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा

आज शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की औसत आयु 56 वर्ष है हालांकि नयी मंत्रिपरिषद की औसत आयु 58 वर्ष है . फेरबदल एवं विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष थी . केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को हुए महत्वपूर्ण फेरबदल एवं विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली. इससे पहले डा. हर्षवर्द्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर सहित कई मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. शपथ लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सर्वानंद सोनोवाल के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, भूपेन्द्र यादव आदि शामिल हैं .

अश्व‍िनी वैष्णव संभालेंगे रेलवे का जिम्मा, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के भी होंगे प्रमुख

वहीं, जी किशन रेड्डी, पुरूषोत्तम रूपाला, अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, आर के सिंह, किरण रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ताश के पत्तों की तरह फेंटे गए मोदी सरकार के पुराने मंत्री, 12 मंत्रियों के इस्तीफे लिए

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Constitution देश का Operating System, Hang नहीं होगा: NDTV के Senior Managing Editor Santosh Kumar