राम मंदिर उद्घाटन के बाद रेलवे अयोध्या के लिए चलाएगा 'आस्था' ट्रेनें, जानें- आपके राज्य के कौनसे शहर से चलेगी

भारतीय रेलवे की करीब 200 विशेष ट्रेन चलाने की योजना पहले ही पाइपलाइन में है. इन ट्रेनों में केवल ऑपरेशनल स्टॉपेज होंगे. इसके अलावा, ये ट्रेनें राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 100 दिनों तक अलग-अलग शहरों से चलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद भारतीय रेलवे 'आस्था' स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ट्रेनें देश भर के 66 अलग-अलग जगहों को अयोध्या से जोड़ेंगी. राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे. श्रद्धालुओं की मांग के आधार पर बाद में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निज़ामुद्दीन और आनंद विहार से विशेष आस्था ट्रेनें शुरू की जाएंगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा, ट्रेनें अगरतला, तिनसुकिया, बाड़मेर, कटरा, जम्मू, नासिक, देहरादून, भद्रक, खुर्दा रोड, कोट्टायम, सिकंदराबाद, हैदराबाद और काजीपेट से भी चलेंगी.

सुरक्षा कारणों की वजह से रेलवे ने अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) में ट्रेन के विवरण का जिक्र नहीं करने का फैसला किया है. लेकिन विशेष आस्था ट्रेनों के लिए राउंड-ट्रिप टिकट IRCTC वेबसाइट और ऐप पर बुक की जा सकती हैं.

तमिलनाडु में आस्था स्पेशल ट्रेन चेन्नई, सेलम और मदुरै समेत नौ स्टेशनों से शुरू की जाएगी. महाराष्ट्र के कुल सात स्टेशनों - नागपुर, पुणे, मुंबई, वर्धा, जालना और नासिक से अयोध्या को जोड़ने वाली आस्था विशेष ट्रेनें चलेंगी. भारतीय रेलवे की करीब 200 विशेष ट्रेन चलाने की योजना पहले ही पाइपलाइन में है. इन ट्रेनों में केवल ऑपरेशनल स्टॉपेज होंगे. इसके अलावा, ये ट्रेनें राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 100 दिनों तक अलग-अलग शहरों से चलेंगी.

आस्था स्पेशल ट्रेनों का रूट :

दिल्ली :-
नई दिल्ली स्टेशन-अयोध्या-नई दिल्ली स्टेशन
आनंद विहार-अयोध्या-आनंद विहार
निजामुद्दीन-अयोध्या-निजामुद्दीन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन-अयोध्या-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र :-
मुंबई -अयोध्या-मुंबई
नागपुर-अयोध्या-नागपुर
पुणे-अयोध्या-पुणे
वर्धा-अयोध्या-वर्धा
जालना-अयोध्या-जालना

गोवा - अयोध्या- गोवा

तेलंगाना :-
सिकंदराबाद-अयोध्या-सिकंदराबाद
काजिपेट-अयोध्या-काजिपेट

तमिलनाडु :-
चेन्नई-अयोध्या-चेन्नई
कोयंबटूर-अयोध्या-कोयंबटूर
मदुरै-अयोध्या-मदुरै
सलेम-अयोध्या-सलेम

जम्मू-कश्मीर:-
जम्मू-अयोध्या-जम्मू
कतरा-अयोध्या-कतरा

गुजरात :-
उधना-अयोध्या-उधना
मेहसाणा-अयोध्या-मेहसाणा
वापी-अयोध्या-वापीे
वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा
वलसाड-अयोध्या-वलसाड

मध्य प्रदेश:-
इंदौर-अयोध्या-इंदौर
बीना-अयोध्या-बीना
भोपाल-अयोध्या-भोपाल
जबलपुर-अयोध्या-जबलपुर

Featured Video Of The Day
Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case: Dubai से सोना लाना कितना आसान है? Rules And Limits Explained!
Topics mentioned in this article