तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन को 'खास सुविधाएं' मिलने की ED की शिकायत पर कार्रवाई, जेल सुपरिटेंडेंट सस्‍पेंड

तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मिल रही सुविधाओं को लेकर ईडी की तरफ से की गयी शिकायत के बाद जेल के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार पर कार्रवाई की गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तिहाड़ जेल नम्बर 7 के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार पर हुई कार्रवाई
नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मिल रही सुविधाओं को लेकर ईडी की तरफ से की गयी शिकायत के बाद जेल के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार पर कार्रवाई की गयी है. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक ईडी ने सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में वो है उसकी फूटेज की मांग की थी. जिसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें मुहैया कराया था. अपने एफेडेविट यानी शिकायत में ED ने लिखा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया हो रही है. ईडी ने सीसीटीवी के आधार पर दावा किया था कि जेल सुपरिटेंडेंट हर रोज नियम के विरुद्ध जाकर जैन से मुलाकात करते हैं ताकि सलाखों के पीछे मंत्री को कोई दिक्कत न हो.

ईडी की तरफ से कहा गया था कि सत्येंद्र जैन के लिए कोर्ट के आदेश की अवेलहना करते हुए घर का बना खाना जेल में मुहैया करवाया जाता है. जेल मैनुअल के विरुद्ध सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे सेल में अक्सर मिलने आती हैं जोकि गलत है.सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, इस केस के अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन जो कि तिहाड़ में ही मौजूद हैं. उनसे सत्येंद्र जैन अपनी सेल में घन्टो घंटो मीटिंग करते हैं, जो कि केस की जांच के लिए ठीक नहीं.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article