ऋषि सुनक ने कई मंत्रियों को पद से हटाया, डोमिनिक राब को बनाया डिप्‍टी PM

ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री ऋषि सनुक ने किंग चार्ल्स द्वितीय के साथ बैठक के एक घंटे के भीतर अपने एजेंडे को लागू करने की तैयारी शुरु कर दी है. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के लिए लिज़ ट्रस के मंत्रियों की टीम के कई सदस्यों के इस्तीफे के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

ब्रिटेन को तीन महीने के अंदर तीसरा प्रधानमंत्री मिल गया है. मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक (New UK Prime Minister Rishi Sunak) ने नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के PM का पदभार संभालने के बाद कई मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा है. वहीं, ऋषि सरकार की ओर से शाम तक दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं, जिसमें उप प्रधान मंत्री के रूप में डोमिनिक राब को नियुक्त किया गया है. साथ ही जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे.

ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री ऋषि सनुक ने किंग चार्ल्स द्वितीय के साथ बैठक के एक घंटे के भीतर अपने एजेंडे को लागू करने की तैयारी शुरु कर दी है. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के लिए लिज़ ट्रस के मंत्रियों की टीम के कई सदस्यों के इस्तीफे के लिए कहा है.

अब तक तीन मंत्रियों को पद छोड़ने के लिए कहा जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि इनमें व्यापार मंत्री जैकब रीस-मोग, न्याय मंत्री ब्रैंडन लुईस और विकास मंत्री विक्की फोर्ड शामिल हैं. रिपोर्टों के अनुसार जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे.

Advertisement

ट्रस ने 49 दिन सरकार चलाने के बाद बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था. सुनक ने कहा, "लिज़ ट्रस इस देश में विकास और सुधार करना चाहती थीं. यह गलत नहीं था. यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की. लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से पैदा नहीं हुईं, लेकिन फिर भी गलतियां हुईं. जिन्हें अब सुधारना है."

Advertisement

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से बात करते हुए ऋषि सुनक ने कहा, 'गलतियों को अब सुधारने की शुरुआत होगी. मैं अपने देश को एकजुट करूंगा और नागरिकों का भरोसा जीतूंगा.' उन्होंने कहा कि भरोसा तो कमाया जाता है और मैं यह हासिल करूंगा. मैं उन चुनौतियां का सामना करूंगा, जो देश के सामने हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
"लगान से लगाम तक...": भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर शशि थरूर का ट्वीट
आज ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, जानें खास बातें

Advertisement

किंग चार्ल्स ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम नियुक्त किया

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 6: Donald Trump | Abu Azmi | Punjab Farmers Protest | Rahul Gandhi | CM Yogi
Topics mentioned in this article