बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि चीजें ठीक नहीं थीं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे चारों ओर से सुझाव मिल रहे थे. मैंने नए गठबंधन के लिए पहले वाला गठबंधन छोड़ दिया था. लेकिन स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है." आगे क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा, ''पार्टियां मिलेंगी और निर्णय लिया जाएगा.'' वहीं ‘INDIA' गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एलयांस बनाने में भी काम किया, लेकिन कोई कुछ काम ही नहीं कर रहा था. हमने बीच में कुछ बोलना भी छोड़ दिया था.
महागठबंधन पर बरसे नीतीश
महागठबंधन पर बरसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नया गठबंधन जो डेढ़ साल से था, उस पार्टी के लोग दावा कर रहे थे कि सारी मेहनत वही लोग कर रहे हैं. ये बात गलत थी. आज हम अलग हो गए हैं. पहले का गठबंधन छोड़कर नया गठबंधन बनाएंगे.
बता दें राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. कुमार जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र यादव के साथ राजभवन गए थे. कुमार ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी विधायकों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा दिया है.
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के औऱ लालू प्रसाद के आतंक को समाप्त करने के लिए हमे जब नीतीश जी का प्रस्ताव मिला तो हमने समर्थन करने का निर्णय लिया.