लॉरेंस बिश्नोई गैंग की 'मैडम माया' के बाद अब 'जोकर' को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक पंजाबी राजनेता-सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जेल में बंद राजेंद्र ने जयपुर में दो व्यापारियों से जबरन वसूली की योजना बनाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य और लेडी डॉन मैडम माया की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद जयपुर पुलिस ने मंगलवार को उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र, जो जोकर के नाम से जाना जाता है को पंजाब की बठिंडा जेल से कस्टडी में लिया गया है. 

सूत्रों के मुताबिक पंजाबी राजनेता-सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जेल में बंद राजेंद्र ने जयपुर में दो व्यापारियों से जबरन वसूली की योजना बनाई थी. जेल में रहते हुए वह बिश्नोई गैंग के लिए मैडम माया के जरिए नए लोगों को काम पर रखता था. 

बता दें कि मैडम माया, जिसका असली नाम सीमा मल्होत्रा है को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावशाली लोगों के बारे में जानकारी निकाली थी और उसे 'मैडम माया' के साथ शेयर किया था. 

माना जाता है कि 'मैडम माया' बिश्नोई गिरोह के संचालन में अहम भूमिका निभाती है. जयपुर पुलिस के अनुसार, वह पिछले दो सालों से गिरोह के लिए काम कर रही थीं और संचालन के लिए वकीलों और लॉजिस्टिक की व्यवस्था करती थी. उसके पास बिश्नोई गैंग के सदस्यों के करीबी सहयोगियों के बारे में भी सारी जानकारी थी, जो अलग-अलग जेलों में बंद थे.

वह देश के बाहर से काम कर रहे गिरोह के सदस्यों के संपर्क में भी थी. पुलिस अब 'मैडम माया' और राजेंद्र से एक साथ पूछताछ करेगी. देश भर में करीब 700 शूटरों वाला कुख्यात बिश्नोई गैंग कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं के लिए पुलिस की जांच के दायरे में है, जिसमें मूसेवाला और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्याएं भी शामिल हैं. (सुशांत पारीक की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: 'ज्योति भाभी' का 'देवर' भी आया मैदान में! | Bihar Elections 2025