लोकसभा में 25 साल रहने के बाद सोनिया ने राज्यसभा में संसदीय पारी शुरू की

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे. 77 वर्षीय सोनिया गांधी ने हिंदी भाषा में शपथ ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली और इसी के साथ उच्च सदन में उनकी संसदीय पारी का आगाज हुआ. सोनिया गांधी 25 साल तक लोकसभा की सदस्य रहने के बाद राज्यसभा पहुंची हैं. वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने उच्च सदन में मनमोहन सिंह का स्थान लिया है, जिनका राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल तीन अप्रैल को पूरा हुआ.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे. 77 वर्षीय सोनिया गांधी ने हिंदी भाषा में शपथ ली.

उच्च सदन में यह सोनिया गांधी का पहला कार्यकाल होगा. कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं. वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वह पहली बार सांसद चुनी गईं थी.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सोनिया गांधी राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा गांधी अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं.

ये भी पढ़ें:- 
"AAP को फंडिंग के लिए अधिकारियों को रिश्वत" : ED ने DJB घोटाले में दाखिल की 8000 पेज की चार्जशीट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: इस बजट से Middle Class को क्या-क्या फायदे? Dr. Niranjan Hiranandani ने बताया
Topics mentioned in this article