शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने आज शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट पर हमला किया. उन पर शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने रिया चक्रवर्ती को फोन करने का आरोप लगाया है. इस पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि, यह सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस तरह के निराधार आरोपों के लिए जवाबदेह नहीं हैं.
शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे के सांसद राहुल शेवाले के रिया चक्रवर्ती को फोन करने के आरोपों पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ''मैं केवल इतना कहूंगा कि आपको (राहुल शेवाले) और अधिक प्यार करता हूं. वह जो अपने घर के प्रति, अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं है, ऐसे व्यक्ति से हमें कोई उम्मीद नहीं है.''
उन्होंने कहा कि. ''वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भूमि घोटाले और हमारे राज्य के आदर्शों के अपमान को लेकर हमारे हमले से ध्यान मोड़ने के लिए यह मुद्दे ला रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.''
आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ''हमारे आदर्शों का अपमान करने वाले और महाराष्ट्र से नफरत करने वाले राज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या वे इस मुद्दे को उठाकर राज्यपाल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा कि, ''मैं उस कीचड़ में नहीं जाऊंगा जिसमें वे हैं. हम पाक साफ हैं और इस तरह के निराधार आरोपों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. मैं किसी की निजी जिंदगी में नहीं जाना चाहता लेकिन उसे एहसास होना चाहिए कि हमने उसकी शादी को कैसे बचाया है. मैं ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं देता.''