1 year ago
नई दिल्ली:
Aditya L1 Launch Live Updates: चंद्रयान 3 की सफलता के बाद ISRO ने आज अपना पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1 भी लॉन्च कर दिया है. इस मिशन को श्रीहरिकोटा से शनिवार सुबह 11.50 पर लॉन्च किया गया. इस मिशन की लॉन्चिंग से पहले ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि हम अभी प्रक्षेपण की तैयारी कर रहे हैं. रॉकेट और उपग्रह तैयार हैं. हमने प्रक्षेपण के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है.
Aditya-L1 Launch LIVE Updates | Aditya L1 Mission News LIVE | ISRO News Live
Sep 02, 2023 12:56 (IST)
Aditya-L1 Launch LIVE Updates: ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया अपना पहला सोलर मिशन आदित्य एल1
ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक किया लॉन्च. ISRO के वैज्ञानिकों ने इस लॉन्च के करीब एक घंटा बाद इस मिशन की सफलता को साझा किया.
ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक किया लॉन्च. ISRO के वैज्ञानिकों ने इस लॉन्च के करीब एक घंटा बाद इस मिशन की सफलता को साझा किया.
Sep 02, 2023 12:36 (IST)
Aditya-L1 मिशन पर अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य एल-1 (Aditya-L1) मिशन के शुभारंभ पर देशवासियों को बधाई दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य एल-1 (Aditya-L1) मिशन के शुभारंभ पर देशवासियों को बधाई दी है.
Sep 02, 2023 11:54 (IST)
Aditya L1 Launch LIVE Updates: ISRO ने देश के पहले सोलर मिशन को किया लॉन्च
ISRO ने श्रीहरिकोटा से देश के पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 को किया लॉन्च.
ISRO ने श्रीहरिकोटा से देश के पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 को किया लॉन्च.
Sep 02, 2023 11:45 (IST)
Aditya L1 Mission Live: ISRO के सोलर मिशन की लॉन्चिंग देखने पहुंचे बच्चे
ISRO के सोलर मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग को देखने के लिए श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण स्थल के पास बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इन लोगों में बड़ी संख्या बच्चों की भी है.
ISRO के सोलर मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग को देखने के लिए श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण स्थल के पास बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इन लोगों में बड़ी संख्या बच्चों की भी है.
Sep 02, 2023 11:17 (IST)
Aditya L1 Solar Mission Live Updates: क्या इसरो का सोलर मिशन आदित्य-एल1 सूरज की सतह को छूएगा ?
चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के बाद अब इसरो की नजर सूर्य पर है. ISRO अपने पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 को कुछ ही देर में लॉन्च करने के लिए तैयार है. अब ऐसे में लोग ये सवाल पूछ रहे हैं क्या ISRO का यह सैटेलाइट सूर्य पर उतरेगा ?.
चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के बाद अब इसरो की नजर सूर्य पर है. ISRO अपने पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 को कुछ ही देर में लॉन्च करने के लिए तैयार है. अब ऐसे में लोग ये सवाल पूछ रहे हैं क्या ISRO का यह सैटेलाइट सूर्य पर उतरेगा ?.
Sep 02, 2023 09:18 (IST)
PSLV-C57/Aditya-L1 Live: ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई ने सोलर मिशन को लेकर कही ये बात
ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई ने कहा कि तकनीकी रूप से L1 बिंदु हासिल करना और उसके चारों ओर एक कक्षा बनाना और बहुत सटीक खोज जरूरतों के साथ पांच वर्षों तक काम करते रहना बहुत चुनौतीपूर्ण है. यह वैज्ञानिक रूप से फायदेमंद होने वाला है क्योंकि सात उपकरण इसकी गतिशीलता और घटनाओं को समझने की कोशिश करेंगे.
ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई ने कहा कि तकनीकी रूप से L1 बिंदु हासिल करना और उसके चारों ओर एक कक्षा बनाना और बहुत सटीक खोज जरूरतों के साथ पांच वर्षों तक काम करते रहना बहुत चुनौतीपूर्ण है. यह वैज्ञानिक रूप से फायदेमंद होने वाला है क्योंकि सात उपकरण इसकी गतिशीलता और घटनाओं को समझने की कोशिश करेंगे.
Advertisement
Sep 02, 2023 08:33 (IST)
Aditya L1 Launch LIVE Updates: आदित्य एल1 मिशन के हवन
उत्तर प्रदेश: श्रीहरिकोटा से इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए वाराणसी में हवन किया गया.
उत्तर प्रदेश: श्रीहरिकोटा से इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए वाराणसी में हवन किया गया.
Sep 02, 2023 07:04 (IST)
Aditya L1 Launch LIVE Updates: चंद्रयान 3 की सफलता के बाद ISRO अब अपने सोलर मिशन पर फोकस कर रहा है
चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद ISRO ने कहा था कि वह अब सूर्य से अहम जानकारी जुटाने के लिए एक सैटेलाइट लॉन्च करेगा. ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन का नाम आदित्य-एल1 रखा है. बता दें कि आदित्य का हिंदी में मतलब सूर्य होता है.
चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद ISRO ने कहा था कि वह अब सूर्य से अहम जानकारी जुटाने के लिए एक सैटेलाइट लॉन्च करेगा. ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन का नाम आदित्य-एल1 रखा है. बता दें कि आदित्य का हिंदी में मतलब सूर्य होता है.
Advertisement
Sep 02, 2023 06:57 (IST)
Aditya L1 Mission Live: सोलर मिशन आदित्य-एल1 की सुबह 11.50 बजे होगी लॉन्चिंग
ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन आदित्य-एल1 से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज यानी शनिवार की सुबह 11.50 बजे इस श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.
ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन आदित्य-एल1 से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज यानी शनिवार की सुबह 11.50 बजे इस श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India