Adani Power के झारखंड बिजलीघर से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई शुरू

बिजली संयंत्र की पहली इकाई ने 800 मेगावाट की क्षमता के साथ छह अप्रैल को अपनी वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंपनी ने कहा कि गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति से पड़ोसी देश की ऊर्जा सुरक्षा बेहतर होगी.
रांची:

अदाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने 1,600 मेगावाट क्षमता वाले बिजलीघर से बंग्लादेश को विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी है.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अदाणी पावर लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने अपनी दूसरी इकाई (800-800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां) से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है.

इस संयंत्र की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन परीक्षण 25 जून को हुआ था. इस मौके पर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश (पीजीसीबी) के अधिकारी मौजूद थे.

बिजली संयंत्र की पहली इकाई ने 800 मेगावाट की क्षमता के साथ छह अप्रैल को अपनी वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था.

कंपनी ने कहा कि गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति से पड़ोसी देश की ऊर्जा सुरक्षा बेहतर होगी.

बयान में कहा गया, "अदाणी पावर झारखंड अपने बिजलीघर से बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को 1,496 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगी. इसको लेकर समझौता नवंबर 2017 को 25 वर्षों के लिए किया गया था...."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महारथी, सत्ता के सारथी Devendra Fadnavis | NDTV India