IAA Olive Crown Awards: अदाणी समूह और 'पहले पंखा आएगा' फिल्म को मिले 4 गोल्ड अवार्ड

IAA Olive Crown Awards में अदाणी ग्रुप ने 4 अवार्ड जीते. इस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन मुंबई में किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अदाणी समूह को कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर, ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ द ईयर और टीवी/सिनेमा (कॉरपोरेट) तथा डिजिटल श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए आईएए के ऑलिव क्राउन अवॉर्ड्स 2025 में गोल्ड ऑनर से सम्मानित किया गया है.  देश के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर समूह अदाणी ग्रुप ने विभिन्न श्रेणियों में चार गोल्ड ऑनर जीतकर आईएए ऑलिव क्राउन अवार्ड्स में अपनी चमक बिखेरी. समूह को कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर और ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही 'पंखा फिल्म' को टीवी/सिनेमा (कॉरपोरेट) और डिजिटल श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के दो गोल्ड ऑनर मिले हैं, जो पूरी तरह से सस्टेनेबिलिटी के प्रसार में रचनात्मक उत्कृष्टता को मान्यता देता है और उसका जश्न मनाता है.

'पहले पंखा, फिर बिजली' की पंच लाइन पर बनी इस शॉर्ट फिल्म में बिजली से महरूम राजस्थान के रेगिस्तानी गांव की कहानी है. जहां का एक बच्चा टमटू अपने पिता से पूछता है, "बाबा बिजली कब आएगी और पंखा कब चलेगा." इस पर बच्चे के पिता जवाब देते हैं कि पहले पंखा आएगा फिर बिजली आएगी. 

टमटू पिता के कहे इस बात को दिल पर ले लेता है. वो इसे अपने स्कूल में दोस्तों से शेयर करता है, जिसके बाद सभी उसका मजाक बनाने लगते हैं. लेकिन बच्चे की कही बात तब सच होती है कि जब गांव में पवनचक्की लगती है, जिसके बाद गांव में बिजली आती है. 

बता दें कि 1938 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ (IAA) एकमात्र वैश्विक संघ है जो मार्केटर्स, एडवाइजर, एडवरटाइजिंग एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें 56 चैप्टर हैं, जिनमें दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं सहित 76 देशों के सदस्य शामिल हैं, इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.

Advertisement

प्रणव अदाणी बोले- स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अदाणी समूह के समर्पण के सकारात्मक प्रभाव

अदाणी समूह के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा, "हमारी हरित पहल भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह की सुरक्षा में हमारे व्यवसायों की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करती है. कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर अवार्ड हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह लाखों भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अदाणी समूह के समर्पण के सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित करता है. नवीकरणीय और टिकाऊ ऊर्जा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे व्यापक प्रयासों की आधारशिला है. हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं."

Advertisement
पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर मुख्य अतिथि थे।

गर्व का क्षण : अमन कुमार

समूह के प्रेसिडेंट एवं प्रमुख (रणनीति) तथा चेयरमैन कार्यालय एवं समूह प्रमुख (कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन) अमन कुमार सिंह ने कहा, “यह पुरस्कार जीतना अदाणी समूह के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है. यह फिल्म न केवल आज के भारत और भारतीयों की ‘हम करके दिखाते हैं' की अदम्य भावना का जश्न मनाती है, बल्कि सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए अदाणी समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है.”

Advertisement

अदाणी ग्रुप को मिले ये 4 अवार्ड

1. कॉर्पोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ़ द ईयर (Corporate Social Crusader of the Year)
2. ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ़ द ईयर (Green Advertiser of the Year) 
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, टीवीसी/सिनेमा (कॉर्पोरेट) (Best Film, TVC/Cinema (Corporate)- पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी
4. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, डिजिटल( Best Film, Digital)- पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी


यह भी पढे़ं - पहले पंखा, फिर बिजली... सोशल मीडिया पर अदाणी ग्रुप का ये एड कैसे हो गया सुपरहिट 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत