अदाणी ग्रुप के मुंद्रा पोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, नवंबर में 396 जहाजों को किया हैंडल, 845 का हुआ मूवमेंट

मुंद्रा पोर्ट तेजी से एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र और भारत के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बन गया है. यह पोर्ट एक जेट्टी से एक वैश्विक शिपिंग केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, जो भारत को दुनिया से जोड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड स्पेशल इकनोमिक जोन (APSEZ) के अधीनस्थ देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट्स ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. अदाणी पोर्ट्स ने बताया कि मुंद्रा पोर्ट ने नवंबर 2024 तक 396 जहाजों को हैंडल किया है. पोर्ट ने इस दौरान 845 जहाजों की आवाजाही को भी अंजाम दिया. ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. अदाणी पोर्ट्स ने कहा, "हमारे इतिहास में ये एक महीने की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. हम आगे भी ऐसे रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयासरत हैं." 

अदाणी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर और एंड-टु-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है. इसके 13 पोर्ट और टर्मिनल देश की पोर्ट कैपेसिटी का करीब 24% का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसकी कैपेसिटी 580 MMTPA है. 

मुंद्रा पोर्ट तेजी से एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र और भारत के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बन गया है. यह पोर्ट एक जेट्टी से एक वैश्विक शिपिंग केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, जो भारत को दुनिया से जोड़ता है. साथ ही देश के भीतरी इलाकों के एक बड़े हिस्से के लिए भी मालों की आवाजाही सुनिश्चित करता है.

साल 1998 के बाद से इस पोर्ट ने राज्य और देश के खजाने में 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान दिया है. 7.5 करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा किया. 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आकर्षित किया है.

मुंद्रा पोर्ट अब देश के लगभग 11% समुद्री माल और 33% कंटेनर ट्रैफिक का ऑपरेशन करता है. कंपनी ने कहा, "अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से पोर्ट की सामुदायिक सहायता पहल 61 गांवों तक पहुंच गई है, जिससे 3.5 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं."

Advertisement

बीते 9 अक्टूबर को मुंद्र पोर्ट ने परिचालन के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया था. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने तब कहा था, "यह स्मारक डाक टिकट न केवल मुंद्रा पोर्ट की विरासत का, बल्कि गुजरात के लोगों के साथ हमारे विश्वास की साझेदारी और राज्य सरकार की सहायक नीतियों का भी प्रतिनिधित्व करता है."

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी, स्मारक टिकट को शीर्षक दिया गया है "प्रगति के 25 वर्ष - मुंद्रा पोर्ट". इसमें मुंद्रा पोर्ट का एक दृश्यात्मक वर्णन भी है. स्टाम्प शीट, जिसमें 12 टिकटें हैं, को APSEZ के सहयोग से इंडिया पोस्ट द्वारा डिजाइन किया गया था. टिकट इंडिया पोस्ट के ई-पोर्टल के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
 

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News