गांधी जयंती: गौतम अदाणी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, कहा- अशांत समय में उनके मूल्यों पर चिंतन की जरूरत

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर सभी से गांधी जी के मूल्यों पर चिंतन करने की अपील की.

Advertisement
Read Time: 1 min
दिल्ली:

देशभर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बापू को श्रद्धांजलि (Adani Group ) दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा, "आजीवन शांति और न्याय की खोज ने गांधी जी को महात्मा बना दिया. जैसे कि हम इस अशांत समय से गुजर रहे हैं, आइए हम उनके स्थायी मूल्यों पर चिंतन करने की कोशिश करें और शांति और स्थिरता की दिशा में काम करें.  

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने सभी से गांधी जी के मूल्यों को जीवन में समाहित करके शांति और स्थिरता की दिशा में काम करने की अपील की है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस अशांत समय में गांधी जी के मूल्यों को जीवन में उतारकर ही शांति और स्थिरता लाई जा सकती है. 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Monsoon Withdrawal पर Climate Change का कितना प्रभाव? | NDTV India