2024 हमें बहुत कुछ सिखा गया, हम पहले से अधिक मजबूत बनकर उभरे : गौतम अदाणी

नए साल पर ग्रुप कर्मियों को अपने संदेश में चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा 'प्रासंगिक बने रहने की दौड़ में टेक्नोलॉजी रेस-ट्रैक है और सही लीडरशिप ये सुनिश्चित करती है कि हम अव्वल रहें.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ग्रुप के कर्मचारियों को नए साल का संदेश दिया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'मैं आप लोगों और आपके परिवार को समृद्धि, स्वास्थ्य और उपलब्धियों से भरे नव वर्ष के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.' उन्होंने इस संदेश में बताया कि 2024 चुनौतियों भरा जरूर था, मगर ये हमें बहुत कुछ सिखाकर गया है.

उन्होंने कहा, '2024 भी कम असाधारण नहीं था, हमने सारे वित्तीय रिकॉर्ड तोड़ दिए, असाधारण चुनौतियों का सामना किया और पहले से कहीं अधिक मजबूत, अधिक एकजुट और स्थिर बनकर उभरे. अब कैपिटल हमारे लिए रुकावट नहीं रही, असल चुनौती इस कैपिटल के सही ढंग से इस्तेमाल करने में है'

गौतम अदाणी ने ग्रुप के सभी कर्मियों को नित नई जंग या कहें चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा है, उन्होंने कहा, 'हम निडर योद्धा हैं, इन लड़ाइयों से हम गुर सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. ध्यान दें कि सच्ची मजबूती अराजकता से बचे रहने में नहीं है, बल्कि इसे प्रेरक शक्ति बनाने में है जो हमें आगे बढ़ाती है. हमारा ट्रांसफॉर्मेशन उन चुनौतियों से निपटने का नतीजा है जो हमारे वजूद को परिभाषित करती हैं.'

Gautam Adani's New Year Message by on Scribd

गौतम अदाणी ने ग्रुप की लीडरशिप को हर स्थिति और बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा, 'बड़े बदलाव के पल हमारा इंतजार नहीं करते, वे चाहते हैं कि हम विजन, साहस और काम करने के इरादे के साथ उनके साथ चलें. प्रासंगिक बने रहने की दौड़ में टेक्नोलॉजी रेस-ट्रैक है और सही लीडरशिप ये सुनिश्चित करती है कि हम अव्वल रहें.'

साथ ही उन्होंने कहा हमारा सबसे बड़ा निवेश सिर्फ सिस्टम या स्ट्रैटेजी में नहीं है, बल्कि लोगों की असीमित क्षमता को सामने लाने में है जो नेतृत्व के साथ इनोवेट करने की हिम्मत रखते हैं. हम महत्वाकांक्षी युवा प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने के लिए बड़े यूनिवर्सिटीज में उपस्थिति बढ़ा रहे हैं.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejaswi CM तो वक्फ बिल फाड़ देंगे? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article