भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होकर धन्य हुआ, ये आस्था और सेवा का विराट स्वरूप: गौतम अदाणी

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने रथ यात्रा में शामिल होने का अनुभव भी साझा किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में गौतम अदाणी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गौतम अदाणी परिवार सहित पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे.
  • उन्होंने इस्कॉन के किचन में महाप्रसाद सेवा में भी भाग लिया.
  • अदाणी ने रथ यात्रा को आस्था, सेवा और एकता का प्रतीक बताया.
  • उन्होंने आयोजन में शामिल कर्मियों का आभार व्यक्त किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुरी:

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर इन दिनों पूरे देश में भक्ति भाव का माहौल है. ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का सबसे बड़ा आयोजन चल रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कई बड़े नाम भी पहुंचे हैं. अदाणी अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी भी सपरिवार शनिवार को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्‍नाथ के दर्शन करने पहुंचे. 

सपरिवार जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए गौतम अदाणी

इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी भी उनके साथ थे. गौतम अदाणी ने भगवान जगन्नाथ के भव्य और अलौकिक रथ के दर्शन भी किए. गौतम अदाणी जब पुरी पहुंचे तो वहां बारिश हो रही थी, लेकिन इस बारिश के बीच ही वह भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे. 

भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखने को अनुभवः गौतम अदाणी

फिर इसके बाद उन्होंने इस्कॉन के किचन में जाकर प्रसाद सेवा भी की. गौतम अदाणी ने रथ यात्रा में शामिल होने का अनुभव भी साझा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा-  महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर धन्य हुआ. भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है.

यह आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूपः गौतम अदाणी

अदाणी समूह के चेयरमैन ने आगे लिखा कि यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है. पुरी की इस पवित्र भूमि पर, लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनना, सदैव मेरे जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा.

रथ यात्रा में शामिल हो रहे सभी कर्मियों को दिया धन्यवाद

गौतम अदाणी ने रथ यात्रा के आयोजन में शामिल हो रहे सभी समर्पित कर्मियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा- मैं प्रदेश सरकार, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है. महाप्रभु की कृपा पावन राज्य ओडिशा समेत, भारत और भारतवासियों पर सदा बनी रहे. जय जगन्नाथ!

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: बादल फटने के बाद गंगनानी से गंगोत्री तक केसा था कैसा? चश्मदीदों ने बताया