अदाणी ग्रुप का AICTPL बना महीने में 3 लाख कंटेनर हैंडल करने वाला देश का पहला टर्मिनल

एआईसीटीपीएल मुंद्रा में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है. एआईसीटीपीएल मुंद्रा में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है.

एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, "एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ उसने मार्च 2021 में हर दिन करीब 10,000 टीईयू को संभालकर 2,98,634 टीईयू के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया."

कंपनी के अनुसार, "एआईसीटीपीएल एक महीने में 3,00,000 से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला भारत का पहला टर्मिनल बन गया है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Parliament Session: Baba Saheb Ambedkar पर सियासत धक्का-मुक्की तक क्यों पहुंची? | Muqabala
Topics mentioned in this article