अदाणी ग्रीन का टोटलएनर्जीज़ के साथ JV पूरा, ₹2497 करोड़ जुटाए

AGEL और टोटलएनर्जीज़ के बीच घोषित JV को लेकर सितंबर, 2023 में हुए समझौते के मुताबिक, JV कुल 1,050 मेगावॉट का पोर्टफ़ोलियो है, जिसमें पहले से ऑपरेशनल (300 मेगावॉट), निर्माणाधीन (500 मेगावॉट) और विकासाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावॉट) का मिश्रण शामिल है, जिनमें भारत में जारी सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने टोटलएनर्जीज़ (TotalEnergies) के साथ 1,050 मेगावॉट के संयुक्त उद्यम (JV) के पूरा हो जाने की घोषणा कर दी है.
अहमदाबाद:

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने टोटलएनर्जीज़ (TotalEnergies) के साथ 1,050 मेगावॉट के संयुक्त उद्यम (JV) के पूरा हो जाने की घोषणा कर दी है. टोटलएनर्जीज़ ने परियोजनाओं में 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए AGEL की सहायक कंपनी में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹2497.19 करोड़) का निवेश किया है.

AGEL और टोटलएनर्जीज़ के बीच घोषित JV को लेकर सितंबर, 2023 में हुए समझौते के मुताबिक, JV कुल 1,050 मेगावॉट का पोर्टफ़ोलियो है, जिसमें पहले से ऑपरेशनल (300 मेगावॉट), निर्माणाधीन (500 मेगावॉट) और विकासाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावॉट) का मिश्रण शामिल है, जिनमें भारत में जारी सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं.

इस सौदे के साथ टोटलएनर्जीज़ का AGEL से रणनीतिक गठजोड़ मज़बूत हो गया है, और 2030 तक AGEL के 45 GW क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के बारे में
AGEL भारत का सबसे बड़ा रीन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन पार्टनर है, जो क्लीन एनर्जी ट्रांज़िशन को सक्षम करने में अहम किरदार अदा कर रहा है. कंपनी यूटिलिटी-स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सौर, पवन और हाइब्रिड रीन्यूएबल एनर्जी संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है. 12 राज्यों में फैले 8.4 गीगावॉट के ऑपरेटिंग रीन्यूएबल पोर्टफ़ोलियो के साथ AGEL फिलहाल भारत का सबसे बड़ा रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपर है, जो कुल मिलाकर 4.1 करोड़ टन से अधिक CO2 उत्सर्जन की भरपाई करता है. AGEL भारत के डीकार्बनाइज़ेशन लक्ष्यों के अनुरूप 2030 तक 45 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी क्षमता प्राप्त करने के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS