दिल्ली : रामलीला में राम बने सुशील कौशिक को मंच पर हार्ट अटैक, दर्द से तड़पते हुए स्टेज पर तोड़ा दम

स्टेज पर सुशील कौशिक संवाद करते हुए कहते हैं, शिव धनुष इस भारी सभा में मेरी लाज रखना और बस यह बोलते ही वह अपना एक हाथ सीने पर रखते हैं और दर्द से तड़पते हुए स्टेज के पीछे जाकर गिर जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
30 सालों से रामलीला कमेटी के सदस्य थे सुशील कौशिक.
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली की झिलमिल कालोनी स्थित श्रीरामलीला कमेटी में शनिवार को नवरात्रि के दौरान सीता स्वंयवर की लीला चल रही थी और तभी राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक को दिल का दौरा आ गया और उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सुशील कौशिक पिछले 30 सालों से श्रीरामलीला कमेटी का हिस्सा थे और हमेशा से ही राम का किरदार निभा रहे थे. 

सुशील कौशिक को स्टेज पर ही आ गया था हार्ट अटैक

स्टेज पर सुशील कौशिक संवाद करते हुए कहते हैं, 'शिव धनुष इस भारी सभा में मेरी लाज रखना' और बस यह बोलते ही वह अपना एक हाथ सीने पर रखते हैं और दर्द से तड़पते हुए स्टेज के पीछे जाकर गिर जाते हैं. इससे मैदान में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और सन्नाटा छा जाता है. किसी को समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है. दर्शकों में सबसे आगे सुशील कौशिक की पत्नी, बेटा, बेटी और भाई बैठे हुए थे. 

कैलाश दीपक अस्पताल ले जाया गया

घटना के तुरंत बाद ही उन्हें कैलाश दीपक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुशील कौशिक की मौत के साथ ही रामलीला के सभी कलाकार भी सदमे में चले गए और साथ ही लीला के मंचन को भी बंद कर दिया गया. 55 वर्षीय सुशील अपने परिवार के साथ झिलमिल के शिव खंड में रहते थे. वह मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रोपर्टी डीलर थे.

शनिवार रात की है घटना

यह घटना शनिवार रात को करीब 11.30 बजे की है, जिस वक्त स्टेज पर सीता स्वंयवर चल रहा था. श्रीराम का किरदार निभा रहे सुशील का चेहरा देखकर ऐसा कुछ नहीं लग रहा था कि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी है. वह केवल धनुष उठाने जा रहे थे लेकिन तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता है और वह गिर जाते हैं.  

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj, लिव-इन और Akhilesh Yadav संग Viral Video पर क्या-क्या बोले Aniruddhacharya ?