न्यूड फोटोशूट में मेरा एक फोटो मॉर्फ किया गया, अभिनेता रणवीर सिंह ने पुलिस को बताया

रणवीर से इस बारे में पहले भी पूछताछ हुई थी, मसलन न्यूड फोटो शूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था. फ़ोटो शूट कब और कहां कराया हुआ.  इस तरह के शूट से लोगों की भवना आहत हो सकती है, इसकी जानकारी आपको थी क्या ? इत्यादि

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
न्यूड फोटोशूट पर रणवीर सिंह ने दिया ये बयान

अभिनेता रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट मामले में पुलिस को बयान दिया है कि न्यूड फोटोशूट में मेरा एक फोटो मॉर्फ किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक-  रणवीर सिंह ने कहा कि एक फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई थी.दरअसल, न्यूड फोटो शूट के मामले में रणवीर सिंह पर केस दर्ज किया गया था.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह न्यूड फोटो शूट मामले में चेंबूर पुलिस ने अभिनेता का बयान दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने दो बार रणवीर को समन भेजा था, इसके बाद रणवीर ने अपनी लीगल टीम के साथ चेम्बूर पुलिस स्टेशन पहुंचे और दो घंटो तक उनका पुलिस द्वारा स्टेटमेंट दर्ज किया गया. इस दौरान पुलिस ने रणवीर को कई सवाल पूछे थे, मसलन न्यूड फोटो शूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था. फ़ोटो शूट कब और कहां कराया हुआ.  इस तरह के शूट से लोगों की भवना आहत हो सकती है, इसकी जानकारी आपको थी क्या ? इत्यादि

बता दें कि एक पत्रिका के लिए अभिनेता की वायरल फोटो श्रृंखला ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी. यह फोटोशूट 70 के दशक के पॉप आइकन बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि थी, जो कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के लिए1972 के शूट में न्यूड हो गए थे. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी विवाद झेल रहे हैं. उनके इस फोटोशूट का जहां फिल्मी सितारे खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट करवाना पसंद नहीं आया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Monsoon | Weather Updates | Uddhav Raj Thackeray | Marathi Vijay Diwas | PM Modi
Topics mentioned in this article